Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Udham Singh Nagar News
›
The state president and the leader of the opposition held talks and formulated a strategy; if justice is not delivered within two days, they will gherao the DGP in kashipur
{"_id":"6966284f653ae3aa810e6ec3","slug":"video-the-state-president-and-the-leader-of-the-opposition-held-talks-and-formulated-a-strategy-if-justice-is-not-delivered-within-two-days-they-will-gherao-the-dgp-in-kashipur-2026-01-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kashipur: प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष ने वार्ता कर बनाई रणनीति, दो दिन में न्याय नहीं मिला तो डीजीपी घेराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kashipur: प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष ने वार्ता कर बनाई रणनीति, दो दिन में न्याय नहीं मिला तो डीजीपी घेराव
गायत्री जोशी
Updated Tue, 13 Jan 2026 04:41 PM IST
Link Copied
काशीपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार को किसी भी रूप में कोई भी मोहलत नहीं दी जाएगी। सरकार को झुकना पड़ेगा, जो दोषी हैं उनको दंड देना पड़ेगा। मृतक की अंतिम इच्छा का सम्मान कानून के तहत सरकार को करना पड़ेगा। अगर दो दिनों में सरकार पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिला पाती है, तो कांग्रेस पुलिस महानिदेशक का घेराव करेगी। ग्राम पैगा दक्षिणी निवासी मृतक सुखवंत सिंह के निवास पर मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विधायक आदेश चौहान व भुवन चंद्र कापड़ी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे। यहां सभी ने पीड़ित परिवार से वार्ता की और परिवार को न्याय दिलाने की बात कही। इसके बाद सभी काशीपुर स्थित मंडी गेस्ट हाउस में पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने आपस में विचार-विमर्श कर पीड़ितों को न्याय दिलाने की योजना बनाई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि यह कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है। यह न्याय युद्ध है। वीडियो में दिखाई पड़ता है कि उसे कितनी प्रताड़ना झेलनी पड़ी। उसके शब्द आज भी हमें कचोटते हैं। यह सब सरकार की सह पर हुआ है, इसमें कोई संदेह नहीं है। पुलिस प्रशासन ने भूमाफियाओं के साथ गठजोड़ करके उसे इस स्तर पर ला दिया कि उसे मौत को गले लगाना पड़ा। सारे सबूतों के बावजूद दुर्भाग्य है कि सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। वीडियो में जिन लोगों का नाम आ रहा है, जिसमें कुछ लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है और कुछ लोगों को लाइन हाजिर किया गया है। लेकिन उसमें जो अन्य अभियुक्त हैं, जिसमें जिले के मुखिया का नाम भी लिया है, उन्हें भी सस्पेंड करना चाहिए। लेकिन सरकार ऐसा नहीं करेगी। हम चाहते हैं कि नौजवान को न्याय मिले। कांग्रेस किसी भी हद तक जाकर इस लड़ाई को लड़ेगी। हम लगातार कहते रहे हैं कि जंगलराज इस राज्य में कायम हो चुका है। पुलिस प्रशासन कानून की रखवाली के बजाय कानून का भक्षक बन चुका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।