Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Phagwara Municipal Corporation Commissioner Dr. Akshita Gupta honored.
{"_id":"6965c56d8857e6ad85061d4c","slug":"video-phagwara-municipal-corporation-commissioner-dr-akshita-gupta-honored-2026-01-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"फगवाड़ा नगर निगम कमिश्नर डॉ. अक्षिता गुप्ता सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फगवाड़ा नगर निगम कमिश्नर डॉ. अक्षिता गुप्ता सम्मानित
पंजाबी कला एवं साहित्य केंद्र और फगवाड़ा शहर की विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संस्थाओं ने फगवाड़ा नगर निगम की कमिश्नर डॉ. अक्षिता गुप्ता (आईएएस) को इन्फॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन्स डिपार्टमेंट पंजाब के डायरेक्टर के तौर पर प्रमोट होने के बाद उन्हें फेयरवेल देते हुए उनकी फगवाड़ा को दी गई बेहतरीन सर्विस के लिए सम्मानित किया।
इस मौके पर स्टार्च मिल के एमडी कुलदीप सरदाना और पंजाबी कला एवं साहित्य केंद्र के अध्यक्ष तरनजीत सिंह रिंपी किन्नड़ा ने कहा कि फगवाड़ा में नगर निगम के कमिश्नर के तौर पर डॉ. अक्षिता गुप्ता का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा। उन्होंने अपने बेहतरीन काम और व्यवहार द्वारा फगवाड़ा के लोगों पर एक अलग छाप छोड़ी, जिसके लिए फगवाड़ा उनकी सर्विस को हमेशा याद रखेगा। सभी ने उन्हें इंफॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन्स डिपार्टमेंट पंजाब के डायरेक्टर के तौर पर प्रमोट होने पर बधाई दी।
इस मौके पर डॉ. अक्षिता गुप्ता ने कहा कि फगवाड़ा के लोगों ने उन्हें परिवार की तरह प्यार दिया। उन्होंने कहा कि शहर के अच्छे विकास के लिए वह हमेशा उनके साथ हैं। फगवाड़ा के लोगों से मिले सहयोग को वह हमेशा याद रखेंगी। इस मौके पर शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष दविंदर कुलथम, प्रेस क्लब फगवाड़ा के अध्यक्ष हरिपाल सिंह, स्वर्णकार संघ फगवाड़ा के प्रधान जगजीत सिंह जोड़ा, सिनेमा रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान हरबंस लाल, इंडो कैनेडियन ट्रांसपोर्ट कनाडा के एमडी विपिन चौसर, क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन फगवाड़ा के प्रधान राकेश बंगा भी मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।