राजस्थान के कोटा जिले की नयापुरा पुलिस ने नयापुरा इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार यह अवैध धंधा इलाके के एक होटल में लंबे समय से चल रहा था। पुलिस ने इस कार्रवाई में 17 लोगों को पकड़ा, जिनमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं। इस मामले में नयापुरा पुलिस ने पीटा एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कौन कर रहा था कार्रवाई का नेतृत्व?
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस उपअधीक्षक द्वितीय डॉ. पूनम और प्रशिक्षु आईपीएस सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब एक घंटे तक मौके से साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने क्या बताया?
प्रशिक्षु आईपीएस सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नयापुरा इलाके के होटल में देह व्यापार चल रहा है। कार्रवाई से पहले टीम को मौके पर भेजा गया, जिसमें पुलिसकर्मी अलग-अलग टुकड़ों में पहुंचे। तलाशी के दौरान होटल के प्रत्येक कमरे में महिला और पुरुष मिले। मौके से टीम ने 8 महिलाओं, 8 पुरुषों और एक दलाल जगदीश को डिटेन किया। पकड़ी गई अधिकांश महिलाएं मध्य प्रदेश की निवासी हैं, जबकि कुछ आसपास के इलाके की हैं। पुरुष भी कोटा शहर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित हैं।
ये भी पढ़ें: गोलियों से घायल कुत्ते की मौत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि इस होटल में पहले भी इस तरह की अवैध गतिविधियां चल रही थीं और कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बावजूद होटल में दोबारा इस प्रकार की गतिविधियां हो रही थीं। यदि जांच में यह साबित होता है कि होटल में अवैध रूप से प्रॉपर्टी बनाई गई है, तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि होटल मालिक नरेश ओझा के पास अन्य होटल भी हैं, जहां महिलाओं से अवैध कार्य करवाए जाते हैं।