{"_id":"69541539f3d073bc90024f35","slug":"a-financial-penalty-will-be-imposed-on-those-serving-liquor-uttarkashi-news-c-5-1-drn1086-868416-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: अलेथ गांव में शादी व मांगलिक कार्यक्रमों में शराब परोसने वाले पर लगेगा 21 हजार का आर्थिक दंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: अलेथ गांव में शादी व मांगलिक कार्यक्रमों में शराब परोसने वाले पर लगेगा 21 हजार का आर्थिक दंड
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अलेथ गांव में शादी व मांगलिक कार्यक्रमों में शराब परोसने वाले पर लगेगा 21 हजार का आर्थिक दंड
उत्तरकाशी। बाड़ागड्डी क्षेत्र के अलेथ गांव में ग्रामीणों ने खुली बैठक में गांव में होने वाले शादी समारोह मांगलिक कार्यक्रमों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। वहां पर कहा गया कि जो भी परिवार नियमों का उल्लघंन करेगा। उसके मुखिया को 21 हजार आर्थिक दंड भुगतना पड़ेगा। जनपद के कई गांव में लगातार शराबबंदी की मुहीम तेजी पकड़ रही है। इस एक माह के भीतर करीब पांच से छह गांव में शराब बंदी कर दी गई है।
मंगलवार को ग्राम पंचायत अलेथ में घंडियाल देवता के प्रांगण में पंचायत राज एक्ट के तहत ग्राम प्रधान कविता रावत की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य साजन कोहली और गांव के महिला सहित युवक मंगल दल और सभी ग्रामीण मौजूद रहे। इस बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि ग्राम सभा में होने वाली मांगलिक कार्यक्रम और वैवाहिक कार्यक्रम में शराब को पूरी तरह बंद किया जाएगा। इसके बावजूद भी अगर किसी के घर में इस नियम और कानून का उल्लंघन किया जाएगा। तो उन परिवार के ऊपर और परिवार के मुखिया को 21 हजार का आर्थिक दंड भुगतना पड़ेगा। इसके साथ ही उस व्यक्ति के घर के कार्यक्रम में गांव का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं होेगा। साथ ही उसका पूरी तरह बहिस्कार किया जाएगा। इससे पूर्व जिले के मानपुर, फोल्ड, संताण गांव, लोदाड़ा आदि गांव में भी शराब को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। बैठक में पदम सिंह, देवी सिंह, गंगा राम, दशरथ सिंह, बिजेंद्र सिंह, बुद्धि सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उत्तरकाशी। बाड़ागड्डी क्षेत्र के अलेथ गांव में ग्रामीणों ने खुली बैठक में गांव में होने वाले शादी समारोह मांगलिक कार्यक्रमों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। वहां पर कहा गया कि जो भी परिवार नियमों का उल्लघंन करेगा। उसके मुखिया को 21 हजार आर्थिक दंड भुगतना पड़ेगा। जनपद के कई गांव में लगातार शराबबंदी की मुहीम तेजी पकड़ रही है। इस एक माह के भीतर करीब पांच से छह गांव में शराब बंदी कर दी गई है।
मंगलवार को ग्राम पंचायत अलेथ में घंडियाल देवता के प्रांगण में पंचायत राज एक्ट के तहत ग्राम प्रधान कविता रावत की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य साजन कोहली और गांव के महिला सहित युवक मंगल दल और सभी ग्रामीण मौजूद रहे। इस बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि ग्राम सभा में होने वाली मांगलिक कार्यक्रम और वैवाहिक कार्यक्रम में शराब को पूरी तरह बंद किया जाएगा। इसके बावजूद भी अगर किसी के घर में इस नियम और कानून का उल्लंघन किया जाएगा। तो उन परिवार के ऊपर और परिवार के मुखिया को 21 हजार का आर्थिक दंड भुगतना पड़ेगा। इसके साथ ही उस व्यक्ति के घर के कार्यक्रम में गांव का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं होेगा। साथ ही उसका पूरी तरह बहिस्कार किया जाएगा। इससे पूर्व जिले के मानपुर, फोल्ड, संताण गांव, लोदाड़ा आदि गांव में भी शराब को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। बैठक में पदम सिंह, देवी सिंह, गंगा राम, दशरथ सिंह, बिजेंद्र सिंह, बुद्धि सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X