{"_id":"695415774de5adc6e8025021","slug":"one-person-died-due-to-fire-in-a-house-uttarkashi-news-c-5-1-drn1086-868417-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: मोरी के सट्टा गांव में मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: मोरी के सट्टा गांव में मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुरोला। तहसील मोरी के अनुसूचित जाति बस्ती ग्राम सट्टा में सोमवार देर शाम अचानक आग लगने से भीषण हादसा हो गया। आग की चपेट में आकर चार आवासीय मकान और दो कुठार जल गए। इस अग्निकांड में लापता चल रहे आसमू (60) की जलकर मौत की पुष्टि हुई है। इससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। आग के कारण करीब सात परिवार प्रभावित हुए हैं।
सट्टा गांव में आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। वहीं फायर सर्विस पुरोला, एसडीआरएफ एवं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया। गांव में नब्बे प्रतिशत मकान लकड़ी के बने होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी लेकिन समय रहते आग बुझा ली गई जिससे अन्य मकान जलने से बच गए। इसके बाद भी घटना में परमीना लाल पुत्र सरोली, पंकज पुत्र दूधा लाल, निदेश पुत्र परमीना लाल, भूमालाल पुत्र बेगरा, संतोष पुत्र धन दास, मनीष पुत्र ज्ञानपुर और विजेंद्री देवी पत्नी राजेंद्र लाल सहित कुल सात परिवार प्रभावित हुए हैं। प्रशासन और राजस्व विभाग की ओर से प्रभावित परिवारों को राहत के तहत कंबल, तिरपाल तथा प्रति परिवार 5000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही प्रभावित परिवारों के अस्थायी निवास की व्यवस्था स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में की गई। हालांकि अधिकांश प्रभावित परिवारों ने गांव में ही अपने रिश्तेदारों व संबंधियों के घरों में शरण ली हुई है। एसडीएम पुरोला मुकेश रमोला ने कहा कि राजस्व विभाग की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रभावित परिवारों को नियमानुसार आगे की आर्थिक सहायता भी जल्द दी जाएगी।
Trending Videos
सट्टा गांव में आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। वहीं फायर सर्विस पुरोला, एसडीआरएफ एवं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया। गांव में नब्बे प्रतिशत मकान लकड़ी के बने होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी लेकिन समय रहते आग बुझा ली गई जिससे अन्य मकान जलने से बच गए। इसके बाद भी घटना में परमीना लाल पुत्र सरोली, पंकज पुत्र दूधा लाल, निदेश पुत्र परमीना लाल, भूमालाल पुत्र बेगरा, संतोष पुत्र धन दास, मनीष पुत्र ज्ञानपुर और विजेंद्री देवी पत्नी राजेंद्र लाल सहित कुल सात परिवार प्रभावित हुए हैं। प्रशासन और राजस्व विभाग की ओर से प्रभावित परिवारों को राहत के तहत कंबल, तिरपाल तथा प्रति परिवार 5000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही प्रभावित परिवारों के अस्थायी निवास की व्यवस्था स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में की गई। हालांकि अधिकांश प्रभावित परिवारों ने गांव में ही अपने रिश्तेदारों व संबंधियों के घरों में शरण ली हुई है। एसडीएम पुरोला मुकेश रमोला ने कहा कि राजस्व विभाग की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रभावित परिवारों को नियमानुसार आगे की आर्थिक सहायता भी जल्द दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X