{"_id":"695415cc72967ae2ff032240","slug":"ten-day-practice-class-of-teachers-of-ekal-vidyalaya-uttarkashi-news-c-5-1-drn1086-868418-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: एकल विद्यालय के आचार्यों का दस दिवसीय अभ्यास वर्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: एकल विद्यालय के आचार्यों का दस दिवसीय अभ्यास वर्ग
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चिन्यालीसौड़। नगर क्षेत्र में एकल विद्यालय के आचार्याें का दस दिवसीय अभ्यास प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया है। इसमें प्राथमिक शिक्षा के बच्चों के लिए आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, जागरण शिक्षा, संस्कार शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही वर्ग में दस दिन में दस सत्रों के माध्यम से आचार्याें का मानसिक बौद्धिक व शारीरिक विकास किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ अंचल अध्यक्ष रितु राणा ने भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने एकल विद्यालय के आचार्यों का दस दिवसीय अभ्यास प्रशिक्षण के बारे में बताया। कहा कि इन दिनों में आचार्यों को दस सत्रों के माध्यम से एकल अभियान की पंचमुखी शिक्षाओं की जानकारी प्राथमिक शिक्षा, आरेग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, जागरण शिक्षा, संस्कार शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही बौद्धिक सत्रों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में एकल की भूमिमा और एकल जन जन का अभियान बने। इसके लिए अपनी देश भक्ति गीतों का अभ्यास योग आसन, अपनी संस्कृति, संस्कारों की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर टिहरी विभाग के विभाग प्रचारक अजय, नगरपालिका अध्यक्ष मनोज कोहली, दीपक बिजल्वाण, सुनील भंडारी, सुमन बड़ोनी, प्रदीप केंतुरा, सिद्धार्थ नौटियाल, हिमांशु राणा, मनजीत नेगी, दयाराम यादव, विक्रम सिंह रावत, प्रेमलाल गौड़, अंकित पंत आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम का शुभारंभ अंचल अध्यक्ष रितु राणा ने भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने एकल विद्यालय के आचार्यों का दस दिवसीय अभ्यास प्रशिक्षण के बारे में बताया। कहा कि इन दिनों में आचार्यों को दस सत्रों के माध्यम से एकल अभियान की पंचमुखी शिक्षाओं की जानकारी प्राथमिक शिक्षा, आरेग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, जागरण शिक्षा, संस्कार शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही बौद्धिक सत्रों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में एकल की भूमिमा और एकल जन जन का अभियान बने। इसके लिए अपनी देश भक्ति गीतों का अभ्यास योग आसन, अपनी संस्कृति, संस्कारों की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर टिहरी विभाग के विभाग प्रचारक अजय, नगरपालिका अध्यक्ष मनोज कोहली, दीपक बिजल्वाण, सुनील भंडारी, सुमन बड़ोनी, प्रदीप केंतुरा, सिद्धार्थ नौटियाल, हिमांशु राणा, मनजीत नेगी, दयाराम यादव, विक्रम सिंह रावत, प्रेमलाल गौड़, अंकित पंत आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X