{"_id":"6931798dd365f4c93f07d9d1","slug":"a-new-work-culture-has-been-introduced-in-mori-block-uttarkashi-news-c-54-1-uki1003-116419-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: मोरी ब्लॉक में नई कार्य संस्कृति की शुरुआत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: मोरी ब्लॉक में नई कार्य संस्कृति की शुरुआत
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 04 Dec 2025 05:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ली भ्रष्टाचार मुक्ति की शपथ
पुरोला। विकासखंड मोरी में ब्लॉक प्रमुख रणदेव सिंह राणा के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सामूहिक शपथ लेकर नई कार्य संस्कृति की शुरुआत की है। यह पहल पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रणदेव सिंह राणा ने कहा कि विकासखंड में पूर्व में जो भी अनियमितताएं हुई हैं उनकी पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता ने उन्हें विकास कार्यों के लिए चुना है और अब लक्ष्य विकासखंड को भ्रष्टाचारमुक्त बनाकर पारदर्शी कार्यप्रणाली स्थापित करना है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों और समस्त कर्मचारियों के सहयोग से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया गया है। अब तक जो भी व्यवस्थाएं चलीं उनसे आगे बढ़कर बेहतर और निष्पक्ष कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। ज्येष्ठ प्रमुख त्रेपन राणा ने कहा कि मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं में व्याप्त ठेकेदारी प्रथा को जड़ से समाप्त किया जाएगा और प्रत्येक कार्य नियमों के अनुरूप पारदर्शी ढंग से होगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल को स्वागतयोग्य बताते हुए कहा कि यदि इसी तरह पारदर्शिता के साथ कार्य होते रहे तो मोरी ब्लॉक में विकास की गति और तेज होगी।
Trending Videos
पुरोला। विकासखंड मोरी में ब्लॉक प्रमुख रणदेव सिंह राणा के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सामूहिक शपथ लेकर नई कार्य संस्कृति की शुरुआत की है। यह पहल पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रणदेव सिंह राणा ने कहा कि विकासखंड में पूर्व में जो भी अनियमितताएं हुई हैं उनकी पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता ने उन्हें विकास कार्यों के लिए चुना है और अब लक्ष्य विकासखंड को भ्रष्टाचारमुक्त बनाकर पारदर्शी कार्यप्रणाली स्थापित करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों और समस्त कर्मचारियों के सहयोग से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया गया है। अब तक जो भी व्यवस्थाएं चलीं उनसे आगे बढ़कर बेहतर और निष्पक्ष कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। ज्येष्ठ प्रमुख त्रेपन राणा ने कहा कि मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं में व्याप्त ठेकेदारी प्रथा को जड़ से समाप्त किया जाएगा और प्रत्येक कार्य नियमों के अनुरूप पारदर्शी ढंग से होगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल को स्वागतयोग्य बताते हुए कहा कि यदि इसी तरह पारदर्शिता के साथ कार्य होते रहे तो मोरी ब्लॉक में विकास की गति और तेज होगी।