{"_id":"693179fc624efdaa7705ca71","slug":"the-villagers-of-syori-fruit-belt-will-benefit-from-the-anm-center-uttarkashi-news-c-54-1-uki1003-116420-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: स्योरी फलपट्टी के ग्रामीणों को मिलेगा एएनएम सेंटर का लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: स्योरी फलपट्टी के ग्रामीणों को मिलेगा एएनएम सेंटर का लाभ
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 04 Dec 2025 05:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शासन की ओर से बिंगसी गांव में एएनएम सेंटर को मिली मंजूरी
नौगांव (उत्तरकाशी)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्योरी फल पट्टी के एक दर्जन गांव के लोगों को जल्द ही एएनएम सेंटर की सुविधा का लाभ मिलेगा। शासन की ओर से बिंगसी गांव में एएनएम सेंटर की स्वीकृति देते हुए एएनएम के पद के सृजन के लिए भी शासनादेश जारी कर दिया है।
बिंगसी गांव में परिवार कल्याण उपकेंद्र खुलने से एक दर्जन गांव के करीब साढ़े तीन हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। साथ ही गर्भवती महिलाओं को अब चौदह किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इससे पूर्व गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशुओं के टीकाकरण के लिए सीएचसी की दौड़ लगानी पड़ रही थी।
एएनएम सेंटर खुलने से स्योरी, बिंगसी, क्वाड़ी, मटियाली, नैणी, किममी, पिसाऊं, रस्टाड़ी, कंडाऊ, बिरेंता के ग्रामीणों सहित आठ प्राथमिक विद्यालय और चार उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को भी लाभ मिलेगा। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री बलदेव सिंह चौहान ने बताया कि क्षेत्र के लोग एक दशक से एएनएम सेंटर की मांग कर रहे है जो अब पूरी हुई है।
कंडाऊ मंदिर समिति के संरक्षक बलदेव चौहान,बिंगसी के प्रधान जगमोहन चौहान, पूर्व प्रधान ममता चौहान, मटियाली की प्रधान सुभद्रा राणा, कवाड़ी की प्रधान रेखा देवी, कंडाऊ की प्रधान मीरा डोभाल, किम्मी के प्रधान प्रताप राणा,नैणी के प्रधान आनंद राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेशा राणा, अमीन कुमार ने परिवार कल्याण उपकेंद्र खुलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का धन्यवाद किया है।
परिवार कल्याण उपकेंद्र खुलने की ऑफिशियल जानकारी अभी हमारे पास नहीं है। लाभान्वित लोगों की ओर से उन्हें जानकारी दी जा रही है। जहां परिवार कल्याण उपकेंद्र खोलने के शासनादेश हुए हैं। वहां अब सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बैठने की सुविधा होगी जिसका लोगों को लाभ मिलेगा।
डॉ. रोहित भंडारी, चिकित्साधीक्षक, सीएचसी, नौगांव
Trending Videos
नौगांव (उत्तरकाशी)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्योरी फल पट्टी के एक दर्जन गांव के लोगों को जल्द ही एएनएम सेंटर की सुविधा का लाभ मिलेगा। शासन की ओर से बिंगसी गांव में एएनएम सेंटर की स्वीकृति देते हुए एएनएम के पद के सृजन के लिए भी शासनादेश जारी कर दिया है।
बिंगसी गांव में परिवार कल्याण उपकेंद्र खुलने से एक दर्जन गांव के करीब साढ़े तीन हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। साथ ही गर्भवती महिलाओं को अब चौदह किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इससे पूर्व गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशुओं के टीकाकरण के लिए सीएचसी की दौड़ लगानी पड़ रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएनएम सेंटर खुलने से स्योरी, बिंगसी, क्वाड़ी, मटियाली, नैणी, किममी, पिसाऊं, रस्टाड़ी, कंडाऊ, बिरेंता के ग्रामीणों सहित आठ प्राथमिक विद्यालय और चार उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को भी लाभ मिलेगा। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री बलदेव सिंह चौहान ने बताया कि क्षेत्र के लोग एक दशक से एएनएम सेंटर की मांग कर रहे है जो अब पूरी हुई है।
कंडाऊ मंदिर समिति के संरक्षक बलदेव चौहान,बिंगसी के प्रधान जगमोहन चौहान, पूर्व प्रधान ममता चौहान, मटियाली की प्रधान सुभद्रा राणा, कवाड़ी की प्रधान रेखा देवी, कंडाऊ की प्रधान मीरा डोभाल, किम्मी के प्रधान प्रताप राणा,नैणी के प्रधान आनंद राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेशा राणा, अमीन कुमार ने परिवार कल्याण उपकेंद्र खुलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का धन्यवाद किया है।
परिवार कल्याण उपकेंद्र खुलने की ऑफिशियल जानकारी अभी हमारे पास नहीं है। लाभान्वित लोगों की ओर से उन्हें जानकारी दी जा रही है। जहां परिवार कल्याण उपकेंद्र खोलने के शासनादेश हुए हैं। वहां अब सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बैठने की सुविधा होगी जिसका लोगों को लाभ मिलेगा।
डॉ. रोहित भंडारी, चिकित्साधीक्षक, सीएचसी, नौगांव