{"_id":"693178a9af8b60747d03c00f","slug":"children-are-finding-it-difficult-to-go-to-school-and-farmers-are-unable-to-take-their-cash-crops-to-the-market-uttarkashi-news-c-54-1-uki1003-116418-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: बच्चों का स्कूल जाना हुआ मुश्किल, मंडी नहीं पहुंचा पा रहे नकदी फसल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: बच्चों का स्कूल जाना हुआ मुश्किल, मंडी नहीं पहुंचा पा रहे नकदी फसल
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 04 Dec 2025 05:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एक साल पूर्व आपदा से रामा सिरांई पट्टी की लाइफ लाइन पुरोला–गुंदियाट मार्ग है बदहाल
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही है समस्या हल, ग्रामीण परेशान
पुरोला। रामा सिरांई पट्टी की लाइफ लाइन कहे जाने वाले पुरोला–पोरा–गुंदियाट गांव मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि मार्ग बंद होने से जहां बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है वहीं नकदी फसल भी मंडी नहीं पहुंचाई जा रही है।
पिछले वर्ष जुलाई में आई आपदा के बाद से मार्ग दर्जनों स्थानों पर क्षतिग्रस्त पड़ा है लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं होने से कोटी, मोलटाड़ी, कुमारकोट, भद्राली, छिबाला, देवढुंग, पोरा, गुंदियाट सहित कई गांवों के लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि दो वर्ष पूर्व आई आपदा में छाड़ा, रतेड़ी और आसपास के गांवों की कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा था। वहीं कमल नदी के कटाव से यह प्रमुख मार्ग कई जगहों ध्वस्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि मोटर मार्ग बंद होने से न केवल स्कूली बच्चों की आवाजाही बाधित है बल्कि मटर, टमाटर सहित अन्य नकदी फसलों को मंडी तक पहुंचाना भी मुश्किल हो गया है।
भद्राली के पूर्व प्रधान राजपाल पंवार, अंकित पंवार, नवीन गैरोला, उपेंद्र रावत, त्रिभुवन ने बताया कि रास्ता इतना खराब हो चुका है कि खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई विभाग को कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सड़क का सुधारीकरण नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस संबंध में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुरोला से गुंदियाट गांव तक सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए 1.73 करोड़ रुपये का स्वीकृत शासन को भेजा गया है। बजट स्वीकृत होते ही मरम्मत कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
Trending Videos
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही है समस्या हल, ग्रामीण परेशान
पुरोला। रामा सिरांई पट्टी की लाइफ लाइन कहे जाने वाले पुरोला–पोरा–गुंदियाट गांव मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि मार्ग बंद होने से जहां बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है वहीं नकदी फसल भी मंडी नहीं पहुंचाई जा रही है।
पिछले वर्ष जुलाई में आई आपदा के बाद से मार्ग दर्जनों स्थानों पर क्षतिग्रस्त पड़ा है लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं होने से कोटी, मोलटाड़ी, कुमारकोट, भद्राली, छिबाला, देवढुंग, पोरा, गुंदियाट सहित कई गांवों के लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि दो वर्ष पूर्व आई आपदा में छाड़ा, रतेड़ी और आसपास के गांवों की कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा था। वहीं कमल नदी के कटाव से यह प्रमुख मार्ग कई जगहों ध्वस्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि मोटर मार्ग बंद होने से न केवल स्कूली बच्चों की आवाजाही बाधित है बल्कि मटर, टमाटर सहित अन्य नकदी फसलों को मंडी तक पहुंचाना भी मुश्किल हो गया है।
भद्राली के पूर्व प्रधान राजपाल पंवार, अंकित पंवार, नवीन गैरोला, उपेंद्र रावत, त्रिभुवन ने बताया कि रास्ता इतना खराब हो चुका है कि खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई विभाग को कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सड़क का सुधारीकरण नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस संबंध में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुरोला से गुंदियाट गांव तक सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए 1.73 करोड़ रुपये का स्वीकृत शासन को भेजा गया है। बजट स्वीकृत होते ही मरम्मत कार्य शुरू करा दिया जाएगा।