सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Uttarkashi News ›   Children are finding it difficult to go to school, and farmers are unable to take their cash crops to the market.

Uttarkashi News: बच्चों का स्कूल जाना हुआ मुश्किल, मंडी नहीं पहुंचा पा रहे नकदी फसल

संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी Updated Thu, 04 Dec 2025 05:33 PM IST
विज्ञापन
Children are finding it difficult to go to school, and farmers are unable to take their cash crops to the market.
विज्ञापन
एक साल पूर्व आपदा से रामा सिरांई पट्टी की लाइफ लाइन पुरोला–गुंदियाट मार्ग है बदहाल
Trending Videos


शिकायत के बाद भी नहीं हो रही है समस्या हल, ग्रामीण परेशान
पुरोला। रामा सिरांई पट्टी की लाइफ लाइन कहे जाने वाले पुरोला–पोरा–गुंदियाट गांव मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि मार्ग बंद होने से जहां बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है वहीं नकदी फसल भी मंडी नहीं पहुंचाई जा रही है।
पिछले वर्ष जुलाई में आई आपदा के बाद से मार्ग दर्जनों स्थानों पर क्षतिग्रस्त पड़ा है लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं होने से कोटी, मोलटाड़ी, कुमारकोट, भद्राली, छिबाला, देवढुंग, पोरा, गुंदियाट सहित कई गांवों के लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रामीणों का कहना है कि दो वर्ष पूर्व आई आपदा में छाड़ा, रतेड़ी और आसपास के गांवों की कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा था। वहीं कमल नदी के कटाव से यह प्रमुख मार्ग कई जगहों ध्वस्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि मोटर मार्ग बंद होने से न केवल स्कूली बच्चों की आवाजाही बाधित है बल्कि मटर, टमाटर सहित अन्य नकदी फसलों को मंडी तक पहुंचाना भी मुश्किल हो गया है।
भद्राली के पूर्व प्रधान राजपाल पंवार, अंकित पंवार, नवीन गैरोला, उपेंद्र रावत, त्रिभुवन ने बताया कि रास्ता इतना खराब हो चुका है कि खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई विभाग को कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सड़क का सुधारीकरण नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस संबंध में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुरोला से गुंदियाट गांव तक सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए 1.73 करोड़ रुपये का स्वीकृत शासन को भेजा गया है। बजट स्वीकृत होते ही मरम्मत कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed