{"_id":"69513135da294d89ee0a512f","slug":"a-three-day-health-camp-concluded-in-the-sarbadiyar-area-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-116946-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: सरबडियार क्षेत्र में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर संपन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: सरबडियार क्षेत्र में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर संपन्न
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sun, 28 Dec 2025 07:01 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तरकाशी। पुरोला ब्लॉक के दुर्गम सरबडियार क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। साथ ही स्वास्थ्य कैंपों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराई। शिविर में 142 लोगों निशुल्क जांच कर दवाई वितरण की।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहले दिन डिगाड़ी गांव में स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया। इसमें कुल 52 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। दूसरे दिन टीम ने ल्योटाड़ी और सर गांव में 90 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनोज असवाल ने बताया गया कि आगामी चरण में टीम की ओर से कासला, कीमडार, पोटी एवं खिमोत्रा गांवों में भी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर डॉ. अमित रय, फार्मेसी अधिकारी श्याम चौहान, मुकेश नौटियाल, धर्मपाल, उदय राणा, बलदेव चौहान, गरिमा सोमवाल, निर्मला कोठियाल आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहले दिन डिगाड़ी गांव में स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया। इसमें कुल 52 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। दूसरे दिन टीम ने ल्योटाड़ी और सर गांव में 90 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनोज असवाल ने बताया गया कि आगामी चरण में टीम की ओर से कासला, कीमडार, पोटी एवं खिमोत्रा गांवों में भी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर डॉ. अमित रय, फार्मेसी अधिकारी श्याम चौहान, मुकेश नौटियाल, धर्मपाल, उदय राणा, बलदेव चौहान, गरिमा सोमवाल, निर्मला कोठियाल आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X