{"_id":"6952ca5a0497e100a508ab21","slug":"checking-intensified-at-himachal-arakot-border-uttarkashi-news-c-5-1-drn1086-867665-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: हिमाचल-आराकोट बॉर्डर पर चेकिंग तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: हिमाचल-आराकोट बॉर्डर पर चेकिंग तेज
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हिमाचल-आराकोट बॉर्डर पर चेकिंग तेज
संवाद न्यूज एजेंसी उत्तरकाशी। नए वर्ष के चलते पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। विशेष तौर पर हिमाचल प्रदेश और जनपद के आराकोट बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस इस दौरान नशा तस्करी को रोकने के लिए विशेष कदम उठा रही है। वहीं, बर्फबारी को देखते हुए ऊंचाई वाले क्षेत्रों के पुलिस थानों व चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है।पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि सुरक्षा के लिए हाई एल्टीट्यूड स्थलों पर पुलिस बल नियुक्त किया गया है। नववर्ष के जश्न की आड़ मे कुछ शरारती तत्वों की ओर से हुडदुंग बाजी, रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाना और कानून व शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। ऐसे अराजक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी। एसपी ने नववर्ष का जश्न शालीनता के साथ मनाने की अपील की है। वहीं कहा कि पहाड़ी मार्गों वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। वहीं बर्फीले और पालाग्रस्त क्षेत्र में अतिरिक्त सावधानी बरतें और वाहन धीमी गति से चलाएं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी उत्तरकाशी। नए वर्ष के चलते पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। विशेष तौर पर हिमाचल प्रदेश और जनपद के आराकोट बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस इस दौरान नशा तस्करी को रोकने के लिए विशेष कदम उठा रही है। वहीं, बर्फबारी को देखते हुए ऊंचाई वाले क्षेत्रों के पुलिस थानों व चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है।पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि सुरक्षा के लिए हाई एल्टीट्यूड स्थलों पर पुलिस बल नियुक्त किया गया है। नववर्ष के जश्न की आड़ मे कुछ शरारती तत्वों की ओर से हुडदुंग बाजी, रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाना और कानून व शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। ऐसे अराजक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी। एसपी ने नववर्ष का जश्न शालीनता के साथ मनाने की अपील की है। वहीं कहा कि पहाड़ी मार्गों वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। वहीं बर्फीले और पालाग्रस्त क्षेत्र में अतिरिक्त सावधानी बरतें और वाहन धीमी गति से चलाएं।

कमेंट
कमेंट X