{"_id":"692f266f657c1d24a101e085","slug":"despite-the-assurances-of-the-ee-the-villagers-did-not-agree-to-end-the-protest-uttarkashi-news-c-5-1-drn1019-848011-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: ईई के आश्वासन पर भी धरना खत्म करने को नहीं माने ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: ईई के आश्वासन पर भी धरना खत्म करने को नहीं माने ग्रामीण
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
उत्तरकाशी। पेयजल योजना का कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर गढ़वाल गाड के ग्रामीणों का बेमियादी धरना और भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। ग्रामीणों से वार्ता करने के लिए जल निगम के अधिशासी अभियंता व राजस्व उप निरीक्षक धरनास्थल पर पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने योजना का कार्य शुरू होने पर ही धरना समाप्त करने की चेतावनी दी।
जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग को लेकर गढ़वाल गाड के ग्रामीणों का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। ग्रामीणों ने धरनास्थल पर जल निगम के खिलाफ उग्र नारेबाजी कर रोष जताया। गांव में जल जीवन मिशन के तहत पहले और दूसरे चरण का पूरा हो चुका है लेकिन गांव के करीब 40 परिवार अभी भी पेयजल योजना से वंचित है।जल निगम के अधिशासी अभियंता मधुकांत कोटियाल सहित राजस्व उप निरीक्षक धरनास्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने ग्रामीणों को दो दिन के भीतर पेयजल योजना कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया लेकिन ग्रामीण ने साफ कहा कि पेयजल योजना का कार्य प्रारंभ होने पर ही धरना समाप्त होगा। धरनास्थल पर सूरत सिंह नेगी, सुमित चौहान, किशन सिंह, अरविंद सिंह, प्यार सिंह, दिनेश सिंह, विजय सिंह, धीरज सिंह, अजीत सिंह, कौर सिंह, माया देवी, दरबा देवी, मीना देवी, दुलारी देवी, संगीता देवी अदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन