{"_id":"692f269f306b4beec60fca4f","slug":"exhibition-of-local-products-will-be-the-attraction-of-magh-mela-uttarkashi-news-c-5-1-drn1019-848012-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी होगी माघ मेले का आकर्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी होगी माघ मेले का आकर्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
उत्तरकाशी। जिले का पौराणिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक माघ मेले को लेकर जिला पंचायत ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। 14 जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले में इस वर्ष स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जायेगा। वहीं, मेले में धार्मिक अनुष्ठान तथा स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी मेले का मुख्य आकर्षण होंगी।
मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान की अध्यक्ष में जिला पंचायत सभागार में माघ मेले की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्यों ने माघ मेले को भव्यता देने के लिए अपने सुझाव साझा किए। कहा कि रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है। मेले के दौरान वाहनों के आवागमन के लिए यातायात योजना एवं पार्किंग स्थलों की स्पष्ट चिन्हित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने मेले से जुड़े अधिकारियों को मेले स्थानों पर स्टालों लगवाने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेले में स्थानीय कलाकारों को प्रतिभा निखारने का मौका दिया जाएगा। मेले में पारंपिक कंडार देवता का रथयात्रा-हाथी का स्वांग, रवाई जौनसार, जौनपुर बाबर द्वारा लोकनृत्य गीत-संगीत एवं कथक नृत्य, कवि सम्मेलन के साथ ही झूला, चरखीं आदि खेल गतिविधियां होगी। इस मौके पर प्रमुख डुंडा राजदीप परमार, भटवाड़ी ममता पंवार,सीडीओ जय भारत सिंह सहित जिपं पंचायत हीरालाल, विजय बंधानी प्रिंयका थपलियाल, अनिता नेगी, बीना चौहान, सरिता, ज्योति राणा, प्रिंयका रावत, कविता आदि मौजूद रहे।