{"_id":"692f2655cff1d8bf12076dba","slug":"dm-met-the-affected-people-of-dharali-disaster-and-listened-to-their-problems-uttarkashi-news-c-5-1-drn1019-848010-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: धराली आपदा के प्रभावितों से मिले डीएम समस्याएं सुनीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: धराली आपदा के प्रभावितों से मिले डीएम समस्याएं सुनीं
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
फोटो सहित
ग्रामीणों को सरकार को भेजे गए प्रस्ताव की जानकारी दीसंवाद न्यूज एजेंसी
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने धराली आपदा के दौरान प्रभावित हुए परिवारों के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों की समस्याओं को सुना और आपदा प्रभावितों के हित में किए जा रहे कार्याें की जानकारी दी। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने आपदा के बाद पुनर्वास, आजीविका और सामान्य जीवन की बहाली तथा विशेष राहत पैकेज समेत विभिन्न समस्याएं रखी।
मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि आपदा से क्षतिग्रस्त हुए व्यवसायों और कृषि भूमि के लिए विशेष मुआवजा पैकेज, आजीविका संवर्द्धन, पुनर्स्थापना और अन्य परिसंपत्तियों को हुए नुकसान को लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। प्रस्तावों पर स्वीकृति के उपरांत तत्काल अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान उन्होंने धराली क्षेत्र में संबंधित अधिकारियों को विद्युत और संचार व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, सड़क और पेयजल व्यवस्था के पुर्ननिर्माण कार्यों में तेज़ी लाने और राज्य सरकार की रोजगार संवर्धन से संबंधित योजनाओं में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
इस मौके पर सीडीओ जय भारत सिंह, एडीएम मुक्त मिश्र, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, पीडी अजय सिंह, सीएचओ रजनीश सिंह, अधिशासी अभियंता मनोज गुसाईं, डीडीएमओ शार्दुल गुसाई, अधिशासी अभियंता सिंचाई सचिन सिंहल, ग्राम प्रधान धराली अजय नेगी, आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र नेगी, जय भगवान पंवार, महेश पंवार आदि मौजूद रहे।
ग्रामीणों को सरकार को भेजे गए प्रस्ताव की जानकारी दीसंवाद न्यूज एजेंसी
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने धराली आपदा के दौरान प्रभावित हुए परिवारों के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों की समस्याओं को सुना और आपदा प्रभावितों के हित में किए जा रहे कार्याें की जानकारी दी। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने आपदा के बाद पुनर्वास, आजीविका और सामान्य जीवन की बहाली तथा विशेष राहत पैकेज समेत विभिन्न समस्याएं रखी।
मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि आपदा से क्षतिग्रस्त हुए व्यवसायों और कृषि भूमि के लिए विशेष मुआवजा पैकेज, आजीविका संवर्द्धन, पुनर्स्थापना और अन्य परिसंपत्तियों को हुए नुकसान को लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। प्रस्तावों पर स्वीकृति के उपरांत तत्काल अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान उन्होंने धराली क्षेत्र में संबंधित अधिकारियों को विद्युत और संचार व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, सड़क और पेयजल व्यवस्था के पुर्ननिर्माण कार्यों में तेज़ी लाने और राज्य सरकार की रोजगार संवर्धन से संबंधित योजनाओं में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर सीडीओ जय भारत सिंह, एडीएम मुक्त मिश्र, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, पीडी अजय सिंह, सीएचओ रजनीश सिंह, अधिशासी अभियंता मनोज गुसाईं, डीडीएमओ शार्दुल गुसाई, अधिशासी अभियंता सिंचाई सचिन सिंहल, ग्राम प्रधान धराली अजय नेगी, आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र नेगी, जय भगवान पंवार, महेश पंवार आदि मौजूद रहे।