{"_id":"692f275c9a977c46e308bf95","slug":"nati-king-kuldeep-sharma-created-a-stir-in-the-sharad-utsav-fair-uttarkashi-news-c-5-1-drn1019-848013-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: शरदोत्सव मेले में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने मचाया धमाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: शरदोत्सव मेले में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने मचाया धमाल
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
बड़कोट। रवांई शरदोत्सव सांस्कृति एवं पर्यटन विकास मेला की पांचवीं संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने धमाल मचाया। मंगलवार को मंच पर विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया। मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है।
सोमवार रात को सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल और प्रो. योगिता डोभाल ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने छम-छम बाजे पायल मेरी, साथ नाचदी यी दुनिया सारी छेड़ीं सहित अन्य गीतों के माध्यम से दर्शकों को झूमने में मजबूर कर दिया। इससे पूर्व लोक गायक महेंद्र सिंह चौहान ने जौनसारी, जौनपुर और रवांई गानों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया।मंगलवार को रामसुंदर थपलियाल, बच्चन रंगीला, सुरवीर राणा, सजन राज सहित अन्य कलाकारों ने विभिन्न गानों की प्रस्तुति दी। मेले में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है और वह जमकर खरीदारी कर रहे हैं। मौके पर अजवीन पंवार, योगिता डोभाल, कपिल रावत, नरेश चंद रमोला, अमित सिंगल, कुलदीप राणा, अर्जुन रावत, ममलेश रावत, आदि मौजूद रहे।
सोमवार रात को सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल और प्रो. योगिता डोभाल ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने छम-छम बाजे पायल मेरी, साथ नाचदी यी दुनिया सारी छेड़ीं सहित अन्य गीतों के माध्यम से दर्शकों को झूमने में मजबूर कर दिया। इससे पूर्व लोक गायक महेंद्र सिंह चौहान ने जौनसारी, जौनपुर और रवांई गानों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया।मंगलवार को रामसुंदर थपलियाल, बच्चन रंगीला, सुरवीर राणा, सजन राज सहित अन्य कलाकारों ने विभिन्न गानों की प्रस्तुति दी। मेले में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है और वह जमकर खरीदारी कर रहे हैं। मौके पर अजवीन पंवार, योगिता डोभाल, कपिल रावत, नरेश चंद रमोला, अमित सिंगल, कुलदीप राणा, अर्जुन रावत, ममलेश रावत, आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन