{"_id":"6974d0c334279681740f17b6","slug":"following-the-snowfall-traffic-has-come-to-a-standstill-on-six-motor-routes-in-tehri-district-uttarkashi-news-c-50-1-sdrn1016-116980-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: बर्फबारी के बाद टिहरी जिलेे छह मोटर मार्गों पर थमा यातायात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: बर्फबारी के बाद टिहरी जिलेे छह मोटर मार्गों पर थमा यातायात
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त लोगों की बढ़ी मुसीबतें
नई टिहरी/ चंबा। टिहरी जिले में बीते दिन हुई भारी बर्फबारी के बाद जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के चलते चंबा-धनोल्टी-सुवाखोली, उत्तरकाशी-घनसाली-तिलवाड़ा, बूढ़ाकेदार-पिनस्वाड़, ज्वारना-कस्यूंड़, और रानीचौरी-डांडाचली-गजा मोटर मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बाधित हो गए हैं।
मार्गों के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क जिला मुख्यालय और अन्य कस्बों से कट गया है जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही सैलानियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से सड़क से बर्फ साफ करने के लिए जेसीबी लगाई गई है लेकिन शनिवार देर शाम तक भी उक्त सड़कों पर यातायात बाहल करने में कामयाबी नहीं मिल पाई।
बर्फबारी का सबसे अधिक असर चंबा-मसूरी मोटर मार्ग पर देखने को मिला। जहां बुरांशखंडा और चोपड़ियाल के बीच भारी बर्फबारी से सड़क पर बर्फ की मोटी चादर जम गई। शुक्रवार देर शाम मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहन फंस गए। हालात बिगड़ते देख थाना चंबा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से फावड़ों के सहारे सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू किया। देर रात तक कड़ी मशक्कत के बाद अधिकांश वाहनों को सुरक्षित निकाला गया था।
थाना अध्यक्ष विपिन बहुगुणा ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण सैलानियों के कई वाहन मार्ग पर फंस गए थे जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित निकाला गया। सड़क खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है लेकिन लगातार जमी बर्फ और फिसलन के चलते शनिवार को भी देर शाम तक मार्ग पूरी तरह नहीं खुल पाया। सुरक्षा को देखते हुए चोपड़ियाल से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
सड़कों के बंद होने से स्थानीय लोगों को दैनिक जरूरतों के लिए भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में दूध, सब्जी और जरूरी सामान की आपूर्ति प्रभावित हुई है। बर्फ जमने से फिसलन बढ़ने का खतरा बना हुआ है जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है। हालांकि, बर्फबारी के बीच सैलानियों ने चोपड़ियाल क्षेत्र में पैदल चलकर बर्फ के बीच अठखेलियां खेलीं लेकिन स्थानीय लोगों के लिए यह बर्फ आफत बनी हुई। इस बाबत डीएम नितिका खंडेलवाल ने बताया कि बर्फबारी से बंद हुए सड़क मार्ग खोलने के प्रयास जारी हैं। बर्फ हटाने के लिए सुबह से ही सड़क मार्गों पर जेसीबी लगाई गई है।
Trending Videos
नई टिहरी/ चंबा। टिहरी जिले में बीते दिन हुई भारी बर्फबारी के बाद जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के चलते चंबा-धनोल्टी-सुवाखोली, उत्तरकाशी-घनसाली-तिलवाड़ा, बूढ़ाकेदार-पिनस्वाड़, ज्वारना-कस्यूंड़, और रानीचौरी-डांडाचली-गजा मोटर मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बाधित हो गए हैं।
मार्गों के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क जिला मुख्यालय और अन्य कस्बों से कट गया है जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही सैलानियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से सड़क से बर्फ साफ करने के लिए जेसीबी लगाई गई है लेकिन शनिवार देर शाम तक भी उक्त सड़कों पर यातायात बाहल करने में कामयाबी नहीं मिल पाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बर्फबारी का सबसे अधिक असर चंबा-मसूरी मोटर मार्ग पर देखने को मिला। जहां बुरांशखंडा और चोपड़ियाल के बीच भारी बर्फबारी से सड़क पर बर्फ की मोटी चादर जम गई। शुक्रवार देर शाम मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहन फंस गए। हालात बिगड़ते देख थाना चंबा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से फावड़ों के सहारे सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू किया। देर रात तक कड़ी मशक्कत के बाद अधिकांश वाहनों को सुरक्षित निकाला गया था।
थाना अध्यक्ष विपिन बहुगुणा ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण सैलानियों के कई वाहन मार्ग पर फंस गए थे जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित निकाला गया। सड़क खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है लेकिन लगातार जमी बर्फ और फिसलन के चलते शनिवार को भी देर शाम तक मार्ग पूरी तरह नहीं खुल पाया। सुरक्षा को देखते हुए चोपड़ियाल से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
सड़कों के बंद होने से स्थानीय लोगों को दैनिक जरूरतों के लिए भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में दूध, सब्जी और जरूरी सामान की आपूर्ति प्रभावित हुई है। बर्फ जमने से फिसलन बढ़ने का खतरा बना हुआ है जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है। हालांकि, बर्फबारी के बीच सैलानियों ने चोपड़ियाल क्षेत्र में पैदल चलकर बर्फ के बीच अठखेलियां खेलीं लेकिन स्थानीय लोगों के लिए यह बर्फ आफत बनी हुई। इस बाबत डीएम नितिका खंडेलवाल ने बताया कि बर्फबारी से बंद हुए सड़क मार्ग खोलने के प्रयास जारी हैं। बर्फ हटाने के लिए सुबह से ही सड़क मार्गों पर जेसीबी लगाई गई है।

कमेंट
कमेंट X