{"_id":"6951390ea8969b89630ed353","slug":"serving-alcohol-at-weddings-and-other-auspicious-events-is-prohibited-in-the-villages-of-khyarshi-ward-uttarkashi-news-c-50-1-nth1001-116516-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: ख्यार्शी वार्ड के गांवों में शादी और मांगलिक कार्यों में शराब परोसना प्रतिबंधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: ख्यार्शी वार्ड के गांवों में शादी और मांगलिक कार्यों में शराब परोसना प्रतिबंधित
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sun, 28 Dec 2025 07:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रात 12 बजे के बाद डीजे नहीं चलाने का बैठक में लिया निर्णय
थत्यूड़ (टिहरी)। राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी में ख्यार्शी जिला पंचायत वार्ड के अंतर्गत आने वाले जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर शादी-समारोह और अन्य मांगलिक कार्यों को कॉकटेल मुक्त करने का निर्णय लिया। साथ ही रात 12 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
जौनपुर ब्लॉक के जीआईसी क्यारी में जिला पंचायत वार्ड 13 के जनप्रतिनिधियों की जिला पंचायत सदस्य ख्यार्शी सविता देवी और सेवानिवृत्त उप शिक्षा निदेशक चेतन प्रसाद नौटियाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिला पंचायत सदस्य सविता ने कहा कि शादी-समारोह में होने वाली कॉकटेल पार्टी के कारण लोगों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ रहा है। सामाजिक छवि भी खराब हो रही है। सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों में शराब का प्रचलन पूरी तरह से बंद किए जाने की जरूरत है जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त की।
पूर्व उप शिक्षा निदेशक नौटियाल ने कहा कि डीजे की तेज आवाज के कारण बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को परेशानी होती है। लिहाजा डीजे बजाने का समय रात 12 बजे तक निर्धारित किया जाए। शादी समारोह के निमंत्रण पत्र पर मेहंदी के लिए आमंत्रण को प्रतिबंध लगाया जाए। शगुन के तौर पर नकद धनराशि लिखवाने की अनुमति होगी जो परिवार बैठक में पारित प्रस्तावों का उल्लंघन करेगा।
बैठक में ग्राम प्रधान गीता देवी, दीक्षा लेखवार, मंजीता देवी, चंद्रा देवी, निकिता, पूनम, ममता, रिजमोहन रांगड़, अनिल रांगड़, सूर्य सिंह पंवार, रमेश लेखवार, प्रताप सिंह पंवार, रतनमणि भट्ट, जनक बिष्ट, चेतन चमोली, राजेश प्रसाद, शिवदास, सुमन रौछेला आदि मौजूद थे।
Trending Videos
थत्यूड़ (टिहरी)। राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी में ख्यार्शी जिला पंचायत वार्ड के अंतर्गत आने वाले जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर शादी-समारोह और अन्य मांगलिक कार्यों को कॉकटेल मुक्त करने का निर्णय लिया। साथ ही रात 12 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
जौनपुर ब्लॉक के जीआईसी क्यारी में जिला पंचायत वार्ड 13 के जनप्रतिनिधियों की जिला पंचायत सदस्य ख्यार्शी सविता देवी और सेवानिवृत्त उप शिक्षा निदेशक चेतन प्रसाद नौटियाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिला पंचायत सदस्य सविता ने कहा कि शादी-समारोह में होने वाली कॉकटेल पार्टी के कारण लोगों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ रहा है। सामाजिक छवि भी खराब हो रही है। सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों में शराब का प्रचलन पूरी तरह से बंद किए जाने की जरूरत है जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व उप शिक्षा निदेशक नौटियाल ने कहा कि डीजे की तेज आवाज के कारण बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को परेशानी होती है। लिहाजा डीजे बजाने का समय रात 12 बजे तक निर्धारित किया जाए। शादी समारोह के निमंत्रण पत्र पर मेहंदी के लिए आमंत्रण को प्रतिबंध लगाया जाए। शगुन के तौर पर नकद धनराशि लिखवाने की अनुमति होगी जो परिवार बैठक में पारित प्रस्तावों का उल्लंघन करेगा।
बैठक में ग्राम प्रधान गीता देवी, दीक्षा लेखवार, मंजीता देवी, चंद्रा देवी, निकिता, पूनम, ममता, रिजमोहन रांगड़, अनिल रांगड़, सूर्य सिंह पंवार, रमेश लेखवार, प्रताप सिंह पंवार, रतनमणि भट्ट, जनक बिष्ट, चेतन चमोली, राजेश प्रसाद, शिवदास, सुमन रौछेला आदि मौजूद थे।

कमेंट
कमेंट X