{"_id":"695136aa9f181276010a071a","slug":"the-ghandiyal-devta-awakening-festival-was-celebrated-with-great-pomp-and-show-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-116953-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: धूमधाम से मनाया घंडियाल देवता का जागरण मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: धूमधाम से मनाया घंडियाल देवता का जागरण मेला
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sun, 28 Dec 2025 07:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तरकाशी। भटवाड़ी ब्लॉक के अलेथ और धनपुर गांव के मध्य घंडियाल धार में ग्रामीणों ने अपने आराध्य घंडियाल देवता का जागरण मेला भव्य रूप से मनाया।
अलेथ और धनपुर गांव के माध्य घंडियाल धार नामक स्थान पर ग्रामीणों ने अपने आराध्य घंडियाल देवता की विशेष पूजा-अर्चना की। अंतिम दिन मंदिर परिसर में रात भर घंडियाल देवता का जागरण किया। इस दौरान घंडियाल देवता और देव डोलियों ने मंदिर की परिक्रमा कर ग्रामीणों को आशीर्वाद दिया। मानपुर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य साजन कोहली ने बताया कि हर तीसरे साल घंडियाल देवता का जागरण मेला होता है। इसमें पूरे बाडागड्डी पट्टी सहित अन्य गांव के ग्रामीणों की भीड़ जुटती है। इस मौके पर अलेथ गांव की प्रधान कविता रावत, धनपुर गांव के प्रधान विवेक गुसांई, क्षेत्र पंचायत सदस्य साजन कोहली, देवी सिंह महर, पदम सिंह रावत, उदय सिंह, भरत सिंह, बुद्धि सिंह रावत, सोबत सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
अलेथ और धनपुर गांव के माध्य घंडियाल धार नामक स्थान पर ग्रामीणों ने अपने आराध्य घंडियाल देवता की विशेष पूजा-अर्चना की। अंतिम दिन मंदिर परिसर में रात भर घंडियाल देवता का जागरण किया। इस दौरान घंडियाल देवता और देव डोलियों ने मंदिर की परिक्रमा कर ग्रामीणों को आशीर्वाद दिया। मानपुर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य साजन कोहली ने बताया कि हर तीसरे साल घंडियाल देवता का जागरण मेला होता है। इसमें पूरे बाडागड्डी पट्टी सहित अन्य गांव के ग्रामीणों की भीड़ जुटती है। इस मौके पर अलेथ गांव की प्रधान कविता रावत, धनपुर गांव के प्रधान विवेक गुसांई, क्षेत्र पंचायत सदस्य साजन कोहली, देवी सिंह महर, पदम सिंह रावत, उदय सिंह, भरत सिंह, बुद्धि सिंह रावत, सोबत सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X