{"_id":"69511f00e585aa5a7d0afd9f","slug":"the-rawai-fashion-show-competition-was-the-center-of-attraction-uttarkashi-news-c-54-1-uki1003-116952-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: रवांई फैशन शो प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: रवांई फैशन शो प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sun, 28 Dec 2025 05:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लोक महोत्सव में अंतिम दिन मंच पर दिखी रवांई की संस्कृति
नौगांव (उत्तरकाशी)। रवांई लोक महोत्सव के समापन पर घाटी की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिली। रवांई फैशन शो प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहा। पहनावे के साथ मंच पर उतरे प्रतिभागियों ने प्रदर्शन कर अपने पारंपरिक पहनावे और बोली-भाषा को बचाने का संदेश दिया।
रवांई लोक महोत्सव में कला के क्षेत्र में जगमोहन बंगाणी और साहित्य के क्षेत्र में अध्यापक दिनेश रावत को रवांई गौरव 2025, खेल के क्षेत्र में महक चौहान रवांई रत्न, पत्रकारिता के क्षेत्र में दिनेश रावत को रवांई सेवा सम्मान, उद्यमी के क्षेत्र में जय राज बिष्ट को सम्मानित किया गया। साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में सेवानिवृत बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एलम सिंह भंडारी को रवांई रत्न सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम में सभी लोगों को मुख्य अतिथि विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। फैशन शो प्रतियोगिता में आस्था भंडारी प्रथम, बीना और मिनिका द्वितीय और विजेंद्र सिंह तृतीय रहे। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय देहरादून की ओर से चित्र प्रदर्शनी, प्रतियोगिता, गोष्ठी, विशेषज्ञ व्याख्यान करवाए गए। कार्यक्रम में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, पूर्व विधायक केदार सिंह, राज्य मंत्री गीता राम गौड़, जशोदा राणा, अनुपमा रावत, शशि मोहन राणा, श्याम डोभाल, अजवीन पंवार, चैन सिंह रावत आदि मौजूद रहे। संचालन प्रेम पंचोली और दिनेश रावत ने संयुक्त रूप से किया।
Trending Videos
नौगांव (उत्तरकाशी)। रवांई लोक महोत्सव के समापन पर घाटी की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिली। रवांई फैशन शो प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहा। पहनावे के साथ मंच पर उतरे प्रतिभागियों ने प्रदर्शन कर अपने पारंपरिक पहनावे और बोली-भाषा को बचाने का संदेश दिया।
रवांई लोक महोत्सव में कला के क्षेत्र में जगमोहन बंगाणी और साहित्य के क्षेत्र में अध्यापक दिनेश रावत को रवांई गौरव 2025, खेल के क्षेत्र में महक चौहान रवांई रत्न, पत्रकारिता के क्षेत्र में दिनेश रावत को रवांई सेवा सम्मान, उद्यमी के क्षेत्र में जय राज बिष्ट को सम्मानित किया गया। साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में सेवानिवृत बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एलम सिंह भंडारी को रवांई रत्न सम्मान दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में सभी लोगों को मुख्य अतिथि विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। फैशन शो प्रतियोगिता में आस्था भंडारी प्रथम, बीना और मिनिका द्वितीय और विजेंद्र सिंह तृतीय रहे। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय देहरादून की ओर से चित्र प्रदर्शनी, प्रतियोगिता, गोष्ठी, विशेषज्ञ व्याख्यान करवाए गए। कार्यक्रम में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, पूर्व विधायक केदार सिंह, राज्य मंत्री गीता राम गौड़, जशोदा राणा, अनुपमा रावत, शशि मोहन राणा, श्याम डोभाल, अजवीन पंवार, चैन सिंह रावत आदि मौजूद रहे। संचालन प्रेम पंचोली और दिनेश रावत ने संयुक्त रूप से किया।

कमेंट
कमेंट X