Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Anant Singh in Patna's extortion cell, this statement of the lawyer is shocking! | Dularchand Yadav
{"_id":"690723fd02bf89dea50ed44b","slug":"anant-singh-in-patna-s-extortion-cell-this-statement-of-the-lawyer-is-shocking-dularchand-yadav-2025-11-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Anant Singh: पटना के रंगदारी सेल में अनंत सिंह, वकील का ये बयान हैरान करने वाला! | Dularchand Yadav","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Anant Singh: पटना के रंगदारी सेल में अनंत सिंह, वकील का ये बयान हैरान करने वाला! | Dularchand Yadav
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Sun, 02 Nov 2025 02:57 PM IST
मोकामा विधानसभा में जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी को समर्थन देने वाले दुलारचंद यादव की हत्या के बाद अब तक 80 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसमें जनता दल यूनाईटेड के प्रत्याशी अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर, रंजीत राम समेत 80 लोग शामिल हैं। पटना पुलिस ने इस हत्याकांड में चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा का कहना है कि पुलिस टीम वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है। जिस किसी ने भी कानून तोड़ने की कोशिश की है, सब पर कार्रवाई की जा रही है। हत्याकांड में कुछ गवाह भी सामने आए हैं। दोनों ओर से प्राथमिकी की गई है। इस कांड में शामिल कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। कई संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। इंटरनेट पर अफवाह फैलाने वालों की पहचान की जा रही है। उनपर भी कार्रवाई होगी। लोगों से अपील है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें। पहली प्राथमिकी दुलारचंद यादव के पोते नीरज के आवेदन पर दर्ज हुई। दूसरे पक्ष से अनंत सिंह के समर्थक जीतेन्द्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। तीसरी प्राथमिकी पुलिस ने खुद दर्ज की थी। अनंत सिंह गिरफ्तार हो चुके हैं। शनिवार को पंडाकर में चौथी प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी राष्ट्रीय जनता दल के समर्थक गौतम कुमार के आवेदन पर दर्ज की गई है। जिसमें राजद प्रत्याशी वीणा सिंह के काफिले पर पथराव होने का आरोप लगाया था। इसमें भी कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में दुलारचंद के पोते ने अनंत सिंह पर पिस्टल से गोली मारने और गाड़ी से कुचलवाने का आरोप लगाया था। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो चुका है कि गोली लगने से दुलारचंद यादव की मौत नहीं हुई और न ही वाहन चढ़ाने या सड़क हादसे के कोई साक्ष्य मिले। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुलारचंद की कोहनी व उसके ऊपर की हड्डी व पसलियां टूटी हुई थीं। इसका कारण दोनों फेफड़े फट गए थे। छाती में खून जमा होने से हृदयगति रूक गई थी। वहीं जांच में लगाई गई सीआईडी की टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट, लोगों के बयान, वीडियो फुटेज व अन्य साक्ष्य के आधार पर जांच कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।