Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Agriculture officer absent from fields in Kondagaon farmers accuse Dushyant Nag of being busy in social media reels
{"_id":"68a82d5a0b7c6e5c1e00a567","slug":"video-agriculture-officer-absent-from-fields-in-kondagaon-farmers-accuse-dushyant-nag-of-being-busy-in-social-media-reels-2025-08-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोंडागांव में खेतों से नदारद कृषि अधिकारी, सोशल मीडिया रील्स में व्यस्त दुष्यंत नाग पर किसानों का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोंडागांव में खेतों से नदारद कृषि अधिकारी, सोशल मीडिया रील्स में व्यस्त दुष्यंत नाग पर किसानों का आरोप
कोंडागांव ज़िले के मर्दापाल क्षेत्र के लखापुरी गांव में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO) दुष्यंत नाग पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दो साल से पदस्थ होने के बावजूद उन्होंने आज तक इस अधिकारी को खेतों में काम करते नहीं देखा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मृदा परीक्षण, बीज वितरण, फसल प्रबंधन और आधुनिक कृषि तकनीक जैसी योजनाओं की जानकारी किसानों तक नहीं पहुंच पा रही है। किसानों का कहना है कि जब वे विभागीय योजनाओं के लिए अधिकारी से संपर्क करते हैं, तो जवाब मिलता है कि अधिकारी क्षेत्र में उपलब्ध ही नहीं हैं। गांव के वरिष्ठ किसान का कहना है "हमने आज तक इस अधिकारी को खेतों में नहीं देखा। समझ नहीं आता कि ये सरकारी नौकरी कर रहे हैं या इंस्टाग्राम चला रहे हैं। क्या सरकार रील्स बनाने के लिए वेतन देती है?
ग्रामीण बताते हैं कि फसलों पर कीट प्रकोप और रोग लगने पर किसानों को मार्गदर्शन देने वाला कोई नहीं है। उर्वरक और सिंचाई की सही तकनीक की जानकारी तक किसानों को नहीं मिल पा रही। कृषि विभाग के अधिकारियों से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने जांच की बात कही। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई करता है, क्योंकि किसानों तक योजनाओं का लाभ न पहुंचना उनकी रोज़ी-रोटी पर सीधा असर डाल रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।