Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Legal destruction of narcotics in Balrampur Ramanujganj major police action
{"_id":"68ceab555aa26c652609629c","slug":"video-legal-destruction-of-narcotics-in-balrampur-ramanujganj-major-police-action-2025-09-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"बलरामपुर रामानुजगंज में मादक पदार्थों का विधिवत नष्टीकरण, पुलिस की बड़ी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलरामपुर रामानुजगंज में मादक पदार्थों का विधिवत नष्टीकरण, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलरामपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत विभिन्न प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों का विधिसम्मत रूप से नष्टीकरण किया गया। यह कार्रवाई भारत सरकार की अधिसूचना दिनांक 23.12.2022 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति की उपस्थिति में पारदर्शी प्रक्रिया से संपन्न हुई।
कार्यवाही पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में, थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित ऑफिसर्स क्लब के पीछे चिन्हित स्थल पर की गई। नष्टीकरण के दौरान पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर दस्तावेजीकरण किया गया। जिन थाना क्षेत्रों के प्रकरणों का निपटारा माननीय न्यायालय द्वारा किया जा चुका था, उनमें रामानुजगंज, बसंतपुर, पस्ता एवं रघुनाथनगर शामिल रहे। कुल मिलाकर गांजा 135.180 किलोग्राम, गांजा के 42 पौधे, 1851 नशीली कफ सिरप की बोतलें, 1838 नशीली टेबलेट्स एवं 724 नशीले इंजेक्शन को जलाकर नष्ट किया गया।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, सहायक आबकारी आयुक्त एस.एस. साहू, संबंधित थाना प्रभारियों सहित डीसीआरबी शाखा के अधिकारी एवं स्टाफ भी उपस्थित रहे। जिला पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।