राजनांदगांव में शहर के लखोली बाईपास चौक के पास कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाव संग्राम के तहत एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर सांकेतिक चक्का जाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस दौरान मनरेगा का नाम बदले जाने और उसमें किए गए परिवर्तन को लेकर विरोध जताया गया और जमकर नारेबाजी करते हुए नेशनल हाईवे 53 में सांकेतिक चक्का जाम कर विरोध जताया गया,जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत गारंटी फ़ॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण कर दिया गया हैं,इसके साथ ही इसमें कई परिवर्तन किए गए हैं,इसके बाद से लगातार कांग्रेस द्वारा इसको लेकर विरोध जताया जा रहा है और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही हैं,शहर के लखोली बाईपास चौक के पास आज कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया गया और जमकर नारेबाजी की गई और नाम बदले जाने के साथ ही इसमें किए गए परिवर्तन को लेकर विरोध जताया गया।
इस दौरान पूर्व महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मनरेगा के नाम बदले जाने को लेकर एक दिवासीय चक्का जाम और धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया हैं,जिस प्रकार महात्मा गांधी जी का नाम बदलकर वीवी जी राम जी रखा गया हैं,इस माध्यम से ग्रामीण जनता को धोखा देने का काम किया जा रहा हैं,60 प्रतिशत केंद्र की राशि और 40 प्रतिशत राज्य की राशि राज्य के पास वैसे पैसे नहीं है जो मनरेगा का भुगतान किया जा सकें,इन परिस्थितियों में अगर काम करते भी हैं,मजदूर तो 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा डाली जाएगी और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार के पास पैसे होने के कारण नहीं डाल पाएगी और इस पैसे के लिए मजदूर भटकेंगे,ऐसे में मजदूर काम नहीं करेंगे और मनरेगा बंद होने की कगार पर पहुंच जाएगा,हम मांग कर रहे हैं कि नाम का संशोधन नहीं किया जाए और 90 प्रतिशत की राशि केंद्र सरकार दे जिससे लोगों को फायदा हो सकें और सुविधा मिल सकें।