न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 टीम के एलान के बाद अब टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। पहले टेस्ट में विराट कोहली को आराम दिया गया है और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया गया है। हालांकि कोहली दूसरे टेस्ट में कप्तानी करेंगे। पहले टेस्ट में पुजारा को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज टीम का ऐलान किया है जिसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को दोनों ही टेस्ट मैच में आराम दिया गया है वहीं प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर और केएस भारत को टेस्ट टीम में जगह मिली है। यह टेस्ट टीम के लिए अकदम नये चेहरे होंगे।
आपको बता दें न्यूजीलैंड और भारत के बीच दो टेस्ट मैच होने हैं जिसकी शुरुआत 25 नवंबर से कानपुर में होगी और दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा ।इससे पहले दोनों टीमों में तीन मैचों का T20 मुकाबला भी होगा जिसके लिए टीम का अलान पहले ही किया जा चुका है।
Next Article
Followed