न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by:
अलका त्यागी Updated Thu, 11 Nov 2021 12:02 AM IST
Chhath Puja के तीसरे दिन Uttarakhand में धार्मिक गीतों के साथ व्रति महिलाओं ने अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया और सुख समृद्धि की कामना की। गुरुवार की सुबह व्रती उगते सूरज को अर्घ्य देकर ही जल और अन्न ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी छठ पूजा पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।