लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
टीवी धारावाहिक महाभारत में दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता पुनीत इस्सर नाटक के माध्यम से द्वापरयुग की लीला को जीवंत करेंगे। पुनीत इस्सर अपनी टीम के साथ महाभारत नाटक का लाइव मंचन करेंगे। महाभारत नाटक में स्टेज पर 40 कलाकार प्रस्तुति देंगे। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि यह भव्य नाटक दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। महाभारत नाटक का मंचन 15 नवंबर को किया जाएगा।