{"_id":"67a3a62da03ad3240d02ee9e","slug":"video-dairy-and-agro-hub-to-be-built-near-greater-noida-jewar-airport","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : ग्रेटर नोएडा के किसानों के लिए खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा दुग्ध और एग्रो का हब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : ग्रेटर नोएडा के किसानों के लिए खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा दुग्ध और एग्रो का हब
नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 05 Feb 2025 11:25 PM IST
कृषि क्षेत्र में गौतमबुद्ध नगर और आसपास के जिलों की पहचान को दुनिया में मजबूत करने के लिए नोएडा एयरपोर्ट के पास विकसित हो रहे हर्बल एंड फूड पार्क को आकार देने का काम शुरू कर दिया गया है। पतंजलि अपने मेगा प्लान के साथ डेयरी, एग्रो पार्क और देश के सबसे बड़े बिस्किट प्लांट की शुरूआत करेगी। सरकार की बैकवर्ड एंड फारवर्ड लिंकेज योजना के तहत स्थानीय पशुपालकों और किसानों के कृषि उत्पादों को उच्च गुणवत्ता के साथ इसे देश और दुनिया तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही यहां औद्योगिक पार्क विकसित करने के लिए पतंजलि अपने हिस्से की जमीन में छोटे और मध्यम आकार के उद्योगों को सब-लीज के जरिये जगह मुहैया कराएगी। यमुना सिटी के सेक्टर 24 व 24 ए में पतंजलि आयुर्वेद को 300 व 130 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। यहां पतंजलि ने मेगा फूड पार्क के साथ फूड प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण प्रारंभ कर दिया है। यहां 10 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता की डेयरी स्थापित की जाएगी और स्थानीय पशुपालकों को इससे जोड़ने के लिए गांवों का कलस्टर बनाकर 100 से ज्यादा कलेक्शन सेंटर और चिलर प्लांट भी बनेगा। यहां चीज, पनीर सहित बड़ी मात्रा में दुग्ध उत्पाद बनाया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय अमरूद, बेल, आम, आंवला सहित अन्य कृषि उत्पादों को निर्यात किया जाएगा। एक साल के अंदर फूड पार्क और प्रोसेसिंग यूनिट बनकर तैयार हो जाएगी। पतंजलि आयुर्वेद का यूपी में यह पहला मेगा प्रॉजेक्ट है। पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से मेगा फूड पार्क में 937 करोड़ का निवेश होगा। पतंजलि फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए 498 करोड़ का निवेश होगा। पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से दिए गए डीपीआर में 20000 लोगों को सीधे रोजगार के साथ यूपी, हरियाणा व उत्तराखंड के तीन लाख किसानों को इसका अपरोक्ष रूप से लाभ होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।