Hindi News
›
Video
›
Entertainment
›
Battle of Galwan: Salman Khan gave big information about the film Battle of Galwan
{"_id":"6877e5f121c225c637061f68","slug":"battle-of-galwan-salman-khan-gave-big-information-about-the-film-battle-of-galwan-2025-07-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Battle of Galwan: सलमान खान ने फिल्म बैटल ऑफ गलवान पर बड़ी जानकारी दी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Battle of Galwan: सलमान खान ने फिल्म बैटल ऑफ गलवान पर बड़ी जानकारी दी
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Wed, 16 Jul 2025 11:18 PM IST
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर एक्शन के मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। उन्होंने अपनी अगली फिल्म को लेकर कई राज उजागर किए हैं। उन्होंने जो बातें बताईं हैं, उससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी अगली फिल्म कितनी धांसू होने वाली है। हम बात कर रहे हैं सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की। उन्होंने फिल्म को लेकर जानकारी दी है कि यह फिल्म काफी फिजिकली डिमांडिंग है, यानी कि यह शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि यह फिल्म अगले साल यानी जनवरी 2026 में रिलीज होगी।
आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म को लेकर अभिनेता सलमान खान ने कहा कि यह एक क्विक रिलीज फिल्म है। ऐसी फिल्म करना मानवीय रूप से बहुत कठिन है। ठंडा-ठंडा पानी, लेह लद्दाख में शूटिंग... उन्होंने कहा कि मैं इससे डर रहा हूं लेकिन मैं यह करूंगा। अभिनेता की बातों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की शूटिंग कितनी कठिन परिस्थितियों में होने वाली है।
आपको बता दें कि फिल्म की कहानी गलवान घाटी में 2020 में हुई भारत-चीन झड़प पर आधारित होगी, जहां भारतीय सैनिकों ने वीरता का प्रदर्शन दिया था। फिल्म में सलमान एक भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन विपुल अपूर्व लाखिया कर रहे हैं, जो पहले हसीना पारेकर, जंजीर और मिशन इस्तांबुल जैसी फिल्में बना चुके हैं। बैटल ऑफ गलवान में सलमान के अपोजिट चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। सलमान खान की पिछली फिल्मों की बात करें तो उन्होंने हाल ही में 'टाइगर 3' में जबरदस्त एक्शन दिखाया था। अब 'बैटल ऑफ गलवान' से सलमान एक बार फिर देशभक्ति और एक्शन के मेल से दर्शकों को थियेटर तक खींचने की तैयारी में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।