आमिर खान मुंबई के महबूब स्टूडियोज में थे और इस दौरान उन्हें मजेदार सरप्राइज मिला । आमिर खान यहां पत्नी किरण राव के साथ पानी पाउंडेशन के एक इवेंट में हिस्सा लेने आए थे। यहां उनकी पहली पत्नी रीना, बेटा जुनैद और बिटिया इरा उनसे मिलने पहुंचे। इऱा, जुनैद और रीना भी इस प्रोग्राम में शिरकत करने आए थे लेकिन आमिर और इरा की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे है।