लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by:
पंखुड़ी सिंह Updated Fri, 03 May 2019 03:17 PM IST
मौसम के साथ कपड़े पहनने का तरीका, स्टाइल, ट्रेंड, रंग और फैब्रिक्स हर चीज में बदलाव आ जाता है। अब मौसम है गर्मियों का तो कॉटन और शिफॉन के फैब्रिक्स के कपड़े गर्मियों में सबसे आरामदेह होते है। पसीने, उमस और उलझन से छुटकारा पाने और शरीर को राहत देने के लिए कुछ खास फैशन टिप्स फॉलो करना बेहद जरुरी है। वहीं आज के समय में लोग अपने कंफर्ट के साथ ट्रेंडी भी दिखना चाहते हैं इसलिए आगे की स्लाइड्स में जाने समर फैशन मंत्र।