Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
There was a scuffle between two officers in the Municipal Council office in Bhiwani, one officer suffered serious head injury
{"_id":"68c4137736d2bf9f5b06f390","slug":"video-there-was-a-scuffle-between-two-officers-in-the-municipal-council-office-in-bhiwani-one-officer-suffered-serious-head-injury-2025-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी में नगर परिषद कार्यालय में दो अधिकारियों के बीच हुई हाथापाई, एक अधिकारी के सिर में आई गंभीर चोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी में नगर परिषद कार्यालय में दो अधिकारियों के बीच हुई हाथापाई, एक अधिकारी के सिर में आई गंभीर चोट
रेलवे रोड स्थित नगर परिषद कार्यालय में दाेपहर करीब साढ़े 12 बजे दो अधिकारी आपस में भिड़ गए। जिसके बाद एक अधिकारी के सिर में गंभीर चोटें आई। जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद उस अधिकारी को वापस उनके आवास पर छोड़ा गया।
हालांकि दिनदहाड़े नगर परिषद कार्यालय में दो अधिकारियों के बीच जमकर हाथापाई और विवाद हुआ, लेकिन कोई भी कर्मचारी अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं। जबकि नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सोशल मीडिया पर आकर इस मामले में अपनी सफाई देते नजर आए।
नगर परिषद के एक अधिकारी का कक्ष प्रथम तल पर बना है जबकि दूसरा अधिकारी प्रथम तल पर बने उसके कमरे में पहुंचा और किसी बात को लेकर दोनों के बीच गर्मागर्मी हो गई। इसी दौरान दोनों ही अधिकारी आपस में भिड़ गए। जिसमें एक अधिकारी के हाथ में पहनी हुई अंगूठी दूसरे अधिकारी के सिर में लगी। जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई। उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां अधिकारी के सिर में दो से तीन टांके आए हैं।
नप कार्यालय में हुई इस झगड़े की घटना के बाद नप कर्मचारियों को भी सांप सूंघ गया। वहीं नगर परिषद चेयरपर्सन भवानी प्रताप ने कहा कि अधिकारियों के बीच शहर के विकास कार्यों को लेकर भागदौड़ लगी रहती है। ऐसे में ये महज मजाक के दौरान कुछ बातचीत हुई होगी, अधिकारियों के बीच झगड़े जैसी कोई बात नहीं है। हालांकि इस मामले में किसी भी अधिकारी की तरफ से कोई पुलिस रिपोर्ट तक नहीं की गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।