{"_id":"68c3b683697d09103a094d38","slug":"video-monsoon-brought-disaster-in-fatehabad-200-families-left-homeless-2025-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद में आफत बनकर बरसी मानसून, 200 परिवारों को किया बेघर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद में आफत बनकर बरसी मानसून, 200 परिवारों को किया बेघर
फतेहाबाद जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित गांव चिंदड़ में मानसून की बारिश से लोगों को घर से बेघर कर दिया है। गांव में 700 घर है जिनमें से करीब 350 ढाणी है। इनमें से 200 से अधिक परिवार ढाणियों से निकलकर अन्य स्थानों पर पलायन कर चुके हैं। ये हालात तब है जबकि प्रशासन यहां पर 9 करोड़ से ज्यादा का पानी निकासी प्रोजेक्ट लगा चुका है। लेकिन बारिश के बाद हुए जलभराव में ये फेल हो गया। इस बार हुई मानसून लोगों के लिए आफत बनकर बरसी है। बारिश से जलभराव से लोग घर से बेघर होकर रिश्तेदारों के पास रहने को मजबूर हो गए है। गांव के चारों तरफ पानी ही पानी है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले 15 वर्षो से लगातार जलभराव हो रहा है। इससे फसलें बर्बाद हो रही है। किसानों व मजदूरों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है। इसके बावजूद भी कोई अधिकारी या नेता जायजा लेने नहीं पहुंचा है। प्रशासन की ओर से जलनिकासी व सेम निर्वाण में करोड़ो खर्च किए जा चुके हैं।
सेम निर्वाण व जलनिकासी में 9 करोड़ खर्च
गांव चिंदड़ में सेम निर्वाण भूमि को सुधारने के लिए 18 सौर ऊर्जा का सयंत्र के ट्यूबवेल लगाकर नहर तक पाइप लाइन डालने का प्रोजेक्ट तैयार किया था। लेकिन यह प्रोजेक्ट अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। वहीं जलनिकासी के लिए सिंचाई विभाग की ओर से एसटीपी बनाकर दो पंप लगाकर नहर तक पाइप लाइन डाली गई थी। लेकिन पहली ही बारिश में पाइप जगह-जगह से लीक हो गई। इसके बाद से जलनिकासी का कोई प्रंबंध नहीं किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।