{"_id":"68c3044e34a7e139bc0397dd","slug":"video-hapur-two-youths-duped-a-businessman-and-fled-with-utensils-worth-thousands-2025-09-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hapur: व्यापारी को झांसा देकर दो युवक हजारों के बर्तन लेकर फरार, वीडियो में दोनों हुए कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur: व्यापारी को झांसा देकर दो युवक हजारों के बर्तन लेकर फरार, वीडियो में दोनों हुए कैद
नगर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कसेरठ बाजार स्थित एक बर्तन की दुकान से दो युवकों हजारों रुपये के बर्तन लेकर रफूचक्कर हो गए। व्यापारियों ने आरोपियों की काफी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। बर्तन व्यापारी तुषार ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम कसेरठ बाजार निवासी पुलकित जैन की दुकान पर स्कूटी सवार दो युवक पहुंचे थे। उन्होंने 5350 रुपये के बर्तन खरीदे और 150 रुपये नगद भुगतान किया। इसके बाद उन्हाेंने 5500 रुपये ऑन लाइन भुगतान करने की बात कही। युवकों ने मोबाइल नेटवर्क दिक्कत करने का बहाना बनाया। इसी बीच व्यापारी अपने काम में लग गया। लेकिन मौके पाते ही दोनों युवक बर्तन लेकर फरार हो गए। बर्तन व्यापारी ने आरोपियों की काफी तलाश कराई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। हालांकि आरोपी फुटेज में कैद हो गए हैं। सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर ठगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।