उमरिया जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। उमरिया रेलवे परिक्षेत्र के सिंगल टोल रेलवे फाटक पर गेहूं से भरा ट्रक अचानक रेल ट्रैक पर ही बंद पड़ गया। इस घटना के बाद रेलवे पथ अवरुद्ध हो गया और कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। ट्रक के ट्रैक पर फंसने से न केवल रेल यातायात बाधित हुआ बल्कि सड़क यातायात भी घंटों तक प्रभावित रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 17 एनएच 2822 गेहूं की खेप लेकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर उमरिया की ओर आ रहा था। जैसे ही वाहन ट्रैक के बीचों-बीच पहुंचा, ट्रक के अगले पहिए का एक्सल अचानक टूट गया और पहिया अलग हो गया। पहिया अलग होते ही वाहन वहीं जाम होकर खड़ा रह गया और ट्रक का पिछला हिस्सा फाटक के बीचोबीच फंस गया। रेल पथ पर भारी वाहन के रुक जाने से दोनों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर जुटने लगे। देखते ही देखते फाटक पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस बीच रेलवे अधिकारियों और पुलिस को भी सूचना दी गई। रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिशें शुरू कीं।
ये भी पढ़ें- सड़क निर्माण में मनमानी, हाईकोर्ट ने अफसरों से मांगा जवाब, कहा- ऐसे कार्य को मंजूरी कौन देता है?
रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रक फंसने की वजह से कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा। हालांकि यात्री सुरक्षा के लिहाज से समय रहते सिग्नल को रेड कर दिया गया था, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन रेल नियमों के अनुसार किसी भी वजह से ट्रेन का डिटेन होना गंभीर चूक माना जाता है। इस लिहाज से यह घटना रेलवे सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी लापरवाही के रूप में देखी जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस ट्रैक पर हादसा हुआ, वहां लंबे समय से उचित रखरखाव नहीं हुआ था। ट्रैक पर बने रेलवे क्रॉसिंग की सड़क पर गड्ढे और असमान सतह के कारण अक्सर वाहन फंसते रहते हैं। कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। ट्रक का पहिया टूटने की वजह भी ट्रैक और सड़क की खराब हालत बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- फ्लाईओवर विवाद में HC में रिपोर्ट पेश, 90 नहीं बल्कि 119 डिग्री का निकला ब्रिज, अगली सुनवाई 17 सितंबर
रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई शुरू की। ट्रक को ट्रैक से हटाने के लिए मशीनों और क्रेन की मदद बुलाई गई। घंटों मशक्कत के बाद वाहन को हटाने का प्रयास जारी रहा। इस बीच पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर भीड़ को ट्रैक से दूर किया और यातायात व्यवस्था संभाली। घटना से रेल यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। जिन ट्रेनों को बीच रास्ते में रोका गया, उनमें सफर कर रहे यात्री घंटों तक परेशान रहे। कई जगह स्टेशन पर यात्रियों ने अधिकारियों से नाराजगी जताई और रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
गौरतलब है कि उमरिया जिले से होकर कटनी-बिलासपुर रेलखंड गुजरता है, जो कि अत्यधिक व्यस्त और महत्वपूर्ण मार्ग है। रोजाना सैकड़ों यात्री और मालगाड़ियां इस रूट से गुजरती हैं। लोगों की मांग है कि रेलवे इस पर गंभीरता से ध्यान दे और भविष्य में ऐसे हादसे रोकने के लिए पुख्ता कदम उठाए।
Next Article
Followed