{"_id":"690f27a8c9d06cc9f00c1cbc","slug":"video-citu-staged-a-protest-in-charkhi-dadri-and-submitted-a-memorandum-to-the-sdm-2025-11-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"चरखी-दादरी में सीआईटीयू ने शहर में किया विरोध प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चरखी-दादरी में सीआईटीयू ने शहर में किया विरोध प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में महिला सफाई कर्मचारी के साथ अमानवीय व्यवहार की घटना के सिलसिले में आरोपियाें की गिरफ्तारी की मांग के लिए सीआईटीयू संगठन ने शनिवार को नगर में विरोध प्रदर्शन किया। इसके उपरांत एसडीएम को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व राजकुमार घिकाड़ा ने किया।
इस दौरान सर्वकर्मचारी संघ जिला प्रधान यशपाल सांगवान, किसान सभा जिला सचिव कुलवीर, सतबीर सरोहा, भवन निर्माण यूनियन से सुरेंद्र, नगर सूरज, ओम नंबरदार ने विचार रखे।
ज्ञापन में बताया गया कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सफाई कर्मचारियों को काम में तेजी लाने के लिए कहा गया। इस पर कुछ महिलाओं ने विषम परिस्थितियों में काम से छूट करने की बात कही थी। कमलेश भैरवी ने कहा कि यह शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि काफी दबाव के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है।
इसे लेकर महिलाओं व कर्मचारियों में गुस्सा है। यह घटना अस्थाई कर्मचारियों व महिलाओं के साथ आर्थिक, शारीरिक, मानसिक भेदभाव को भी उजागर करती है।
रणधीर सिंह ने कहा कि सभी कार्यस्थलों पर यौन हिंसा व उत्पीड़न रोकथाम कानून का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। इसके लिए कमेटी गठित हों। महिलाओं के खिलाफ हिंसा की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। न्यायमूर्ति वर्मा कमिशन की सिफारिशों को लागू किया जाए। अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देना बंद हो। महिलाओं की सुरक्षा का प्रबंध होना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।