Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
Demand for setting up of a new 200 bed hospital in the Civil Hospital premises in Rewari
{"_id":"690ecd554cfc902e4e0365d7","slug":"video-demand-for-setting-up-of-a-new-200-bed-hospital-in-the-civil-hospital-premises-in-rewari-2025-11-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी में 200 बेड के नए अस्पताल को सिविल अस्पताल परिसर में स्थापित करने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी में 200 बेड के नए अस्पताल को सिविल अस्पताल परिसर में स्थापित करने की मांग
200 बेड के नए अस्पताल को सिविल अस्पताल परिसर में ही स्थापित करने की मांग को लेकर अब शहर के पार्षद भी एकजुट हो गए हैं। नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव की अध्यक्षता में नगर पार्षदों, सामाजिक संगठनों, आरडब्ल्यूए के प्रधानों तथा प्रबुद्ध नागरिकों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें यह मांग की गई कि रेवाड़ी में प्रस्तावित 200 बेड का नया अस्पताल सिविल अस्पताल परिसर में ही स्थापित किया जाए।
चेयरपर्सन पूनम यादव ने कहा कि पिछले लगभग छह महीनों से शहर के सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिक और 31 वार्डों के हजारों निवासी उनके पास अपनी इस मांग को लेकर आ रहे थे। जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद की 30 सितंबर की हाउस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था कि नया अस्पताल सिविल अस्पताल के मौजूदा परिसर में ही बनाया जाए।
चेयरपर्सन ने कहा कि सिविल अस्पताल शहर के बीचोंबीच स्थित है, जिसके पास रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड दोनों निकट हैं, जिससे शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इलाज के लिए आसानी से पहुंच मिलती है। उन्होंने कहा कि यहां उपचार कराने आने वाले अधिकांश मरीज सामान्य वर्ग से हैं, इसलिए स्वास्थ्य सुविधाओं को यहीं सुदृढ़ किया जाना जनहित में है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पंजाबी समाज के प्रधान एडवोकेट सचिन मलिक, राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्षद भूपेन्द्र सिंह गुप्ता, नगर परिषद उपप्रधान श्याम चूग, पूर्व चेयरमैन विजय राव, पार्षद निहाल सिंह, दीपक अग्रवाल इसके अतिरिक्त हरियाणा प्रदेश वैश्य सम्मेलन के जिला प्रधान ब्रज लाल अग्रवाल, महावर वैश्य सभा के प्रधान राजीव डाटा, दिगंबर जैन संस्था के महेन्द्र जैन, सैनी समाज के प्रधान मनोज सैनी, पंजाबी मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र वशिष्ठ तथा विभिन्न सेक्टरों के आरडब्ल्यूए प्रधानों ने भी ज्ञापन का समर्थन किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।