{"_id":"690e1d947d12345a2e0480e6","slug":"video-viral-video-school-children-rescue-headmaster-after-he-staggers-under-influence-of-alcohol-2025-11-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"CG: शराब के नशे में लड़खड़ाते प्रधानपाठक, स्कूल में बच्चों ने संभाला, जानें वायरल वीडियो पर क्यो बोले अधिकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: शराब के नशे में लड़खड़ाते प्रधानपाठक, स्कूल में बच्चों ने संभाला, जानें वायरल वीडियो पर क्यो बोले अधिकारी
बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र मे शराबी प्रधानपाठक का वीडियो वायरल हुआ है। बच्चोे के भविष्य को लेकर शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आई है। हलाकि मामले में अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दरअसल, मस्तूरी विकासखंड के स्कूल में शिक्षा के प्रति अनुशासन और जिम्मेदारी का ऐसा नाजारा दिखा। जिसमें जिम्मेदार शिक्षक शराब के नशे में धूत दिखा। जिसने पूरे शिक्षा विभाग के उपर सवाल खड़ा कर दिया है। पूरा मामला धनगंवा संकुल के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवारी का बताया जा रहा है, जहां शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक हितेंद्र कुमार तिवारी शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचे। ग्रामीणों के मुताबिक, यह कोई नई बात नहीं है। घटना गुरुवार की बताई जा रहा है। प्रधानपाठक शराब के नशे में इतने धूत थे कि वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि छोटे स्कूली बच्चे उन्हें उठाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं, जबकि शिक्षक लड़खड़ाते हुए गिरते दिख रहे हैं। ये विडियो शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता नजर आ रहा है, साथ ही ये भी दर्शा रहा है कि जिम्मेदार पद पर रहना वाले शिक्षक ऐसी घटनाओं को लेकर कितने लापरवाह हैं। स्थानीय युवक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद फिर से शिक्षा विभाग की किरकिरी होने लगी। वहीं मामले में जिला शिक्षा अधिकारी विजय ताण्डे ने कहा की मामला सामने आया है। इस पर जल्द ही विभागीय कार्रवाई होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।