अजमेर जिले के किशनगढ़ के पास अरांई क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया। ग्रेनाइट पत्थरों से भरे एक ओवरलोड ट्रेलर ने अरांई-किशनगढ़ मार्ग पर बने टोल बूथ को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पूरा बूथ उखड़ गया। हादसे के वक्त बूथ में बैठे कर्मचारियों को हल्की चोटें आईं, जबकि गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। पूरी घटना टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सूचना मिलते ही टोल प्रबंधन ने किशनगढ़ शहर थाना पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
स्थानीय ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि अरांई-किशनगढ़ मार्ग पर आए दिन ओवरलोड ट्रेलर सड़कों पर मौत बनकर दौड़ते हैं। कई बार ऐसे ट्रेलर पलट भी चुके हैं, लेकिन अब तक किसी बड़े हादसे की खबर नहीं आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि इन ट्रेलरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। पांच थानों की सीमाओं से गुजरने के बावजूद पुलिस और परिवहन विभाग की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: सुप्रीम कोर्ट सख्त; जोजरी, लूणी और बांदी नदियों के प्रदूषण पर एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी
ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे और ओवरलोड वाहनों पर सख्त प्रतिबंध लगाए, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की जनहानि से बचा जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और टोल बूथ को फिर से सुचारु करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।