Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
huge crowd gathered for the Run for Unity in Fatehabad; Chief Minister Nayab Saini flagged off the event and also ran.
{"_id":"6904354efbe6e079ed0b7f1a","slug":"video-huge-crowd-gathered-for-the-run-for-unity-in-fatehabad-chief-minister-nayab-saini-flagged-off-the-event-and-also-ran-2025-10-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद में रन फॉर यूनिटी में उमड़ा जनसैलाब, सीएम नायब सैनी ने दिखाई हरी झंडी और खुद भी दौड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद में रन फॉर यूनिटी में उमड़ा जनसैलाब, सीएम नायब सैनी ने दिखाई हरी झंडी और खुद भी दौड़े
पूर्व उपप्रधानमंत्री और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर फतेहाबाद में भव्य ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में 15 हजार से अधिक लोगों ने भाग लेकर एकता और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसके बाद उन्होंने प्रतिभागियों पर पुष्पवर्षा की, जो करीब आधा घंटा तक लगातार जारी रही। उत्साह से सराबोर माहौल में मुख्यमंत्री ने स्वयं भी रन फॉर यूनिटी में भाग लिया और दौड़ते हुए एम.एम. कॉलेज तक पहुंचे।
अपने संबोधन में सीएम सैनी ने सरदार पटेल को नमन करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही आज भारत एकजुट है। उन्होंने कहा, “सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की रियासतों को जोड़कर अखंड भारत की नींव रखी, इसलिए उन्हें लौहपुरुष कहा जाता है।” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज पटेल के दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश के विकास और एकता को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
इस मौके पर पूर्व विधायक दुड़ाराम, भाजपा जिलाध्यक्ष परवीन जोड़ा, हरकोफेड चेयरमैन वेद फुल्लां, बलदेव ग्रोहा समेत अनेक भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।