{"_id":"69635c90a9e8b26716030ef8","slug":"video-development-gains-momentum-in-linepar-ward-5-of-bahadurgarh-street-construction-work-launched-under-the-d-plan-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"बहादुरगढ़ में लाइनपार वार्ड-5 में विकास को मिली रफ्तार, डी-प्लान के तहत गली निर्माण कार्य का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहादुरगढ़ में लाइनपार वार्ड-5 में विकास को मिली रफ्तार, डी-प्लान के तहत गली निर्माण कार्य का शुभारंभ
लाइनपार क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में राधे फार्म हाउस से ट्रांसफार्मर वाली गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ रविवार को नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने किया। यह कार्य डी-प्लान के तहत करवाया जाएगा, जिस पर करीब 12.75 लाख रुपये की लागत आएगी।
इस अवसर पर नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी के साथ वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, वार्ड पार्षद ज्योति कर्मवीर शर्मा, पार्षद राजेश तंवर, मनमोहित गुप्ता, संतरा, सुमित्रा, आरती, रामरति, कौशल्या, रीना सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रशासनिक स्तर पर बीडीपीओ कार्यालय से जेई मंदीप तथा नगर परिषद से जेई आकाश भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि लाइनपार क्षेत्र लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं को लेकर अपेक्षाएं रखता आ रहा है और नगर परिषद द्वारा चरणबद्ध तरीके से इन जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। डी-प्लान के तहत होने वाला यह गली निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों को आवागमन में राहत देगा और इलाके के समग्र विकास में सहायक साबित होगा।
उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को गति मिली है और स्थानीय निकायों को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा का भी धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से क्षेत्र में विकास योजनाओं को स्वीकृति और मजबूती मिल रही है।
सरोज राठी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर स्पष्ट कहा कि गली निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देश दिए कि कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार किया जाए और सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद स्वयं निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करेगी, ताकि जनता को लंबे समय तक टिकाऊ और मजबूत सुविधा मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने भी नगर परिषद के इस कदम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी वार्ड में इसी तरह के विकास कार्य लगातार होते रहेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।