Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
Run for Unity started from Ramlila Ground in Safidon, Jind; SDM gave the message of further strengthening the unity and integrity of India
{"_id":"69043e6dce55e97c3909f2f6","slug":"video-run-for-unity-started-from-ramlila-ground-in-safidon-jind-sdm-gave-the-message-of-further-strengthening-the-unity-and-integrity-of-india-2025-10-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद के सफीदों में रामलीला ग्राउंड से शुरू हुई रन फॉर यूनिटी, एसडीएम ने भारत की एकता व अखंडता को और मजबूत करने का दिया संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद के सफीदों में रामलीला ग्राउंड से शुरू हुई रन फॉर यूनिटी, एसडीएम ने भारत की एकता व अखंडता को और मजबूत करने का दिया संदेश
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में उपमंडल स्तरीय रन फाॅर यूनिटी स्थानीय रामलीला ग्राउंड से शुरू की गई जिसका बस अडडा रोड़ से होेते हुए लघु सचिवालय के प्रांगण में समापन हुआ। रन फाॅर यूनिटी में स्वयं एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, तहसीलदार राजेश गर्ग, नगर परिषद के सचिव आशीष कुमार, बीईओ सुरेश मलिक, बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कविता शर्मा,सक्षम भाटिया, अखिल गुप्ता, पार्षद दीपक जोगी तथा पुुलिस व अन्य विभागों के कर्मियों, विभिन्न खेल कलबो के खिलाडियों, स्कूली छात्र-छा़त्राओं तथा आमजन ने हिस्सा लेकर राष्ट्रीय एकता और अखडंता का परिचय दिया। इस रन फाॅर यूनिटी में एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई।
एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल बहुआयामी सोच वाले व्यक्तित्व के धनी थे जो जन-जन के दिलों में आज भी बसते हैं। रन फॉर युनिटी का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता को और मजबूत करना है। आज पूरे भारत में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्र की एकता की दौड़ में खंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक रन फाॅर यूनिटी करवाई जा रही है, ऐसे कार्यक्रमों से भारत की एकता और अखंडता को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह दौड़ कोई प्रतियोगिता नही है, बल्कि समरसता और राष्ट्रीय एकता का एक संदेश है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उसके लिए हमारा भी दायित्व बनता है कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर संकल्प लेते हुए उनके सपने को साकार करने में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि महापुरूषों के दिखाए रास्ते पर चलकर एकता की माला से हम सब जुड़े हुए हैं। हमारा तन मन अलग है लेकिन हम सब एक साथ मिलकर राष्ट्र को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने में स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत के पहले उपप्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों का बिना किसी भेदभाव व जाति भेद के विलय करवाया था। सरदार पटेल उच्च कोटि के राजनेता,वकील और प्रशासनिक व्यक्ति थे। उनके जीवन से हमें जानने को मिलता है कि उनका जीवन सदैव देश के हित और देश के लोगों की समस्याओं के समाधान करने के लिए समर्पित रहा, ताकि आने वाली पीढ़ियां खुली हवा में साँस ले सकें। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई, वहीं आजादी के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने का अतुलनीय कार्य भी किया।
युवा नशे के खिलाफ रहे सजग
एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज तीनों के लिए विनाशकारी है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे जीवन में कभी भी नशे का सेवन न करें और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्य है, युवा स्वस्थ रहेंगे तो राष्ट्र भी मजबूत बनेगा। उन्होंने स्कूल, कॉलेजों में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाने की बात कही और अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों पर विशेष ध्यान रखें ताकि वे गलत संगत और नशे की लत से दूर रहें।
एसडीएम ने दुकानदारों से की अपील, दुकानों के आगे न रखें सामान
उपमंडल अधिकारी (ना.) पुलकित मल्होत्रा ने कहा कि बाजार में दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे अवैध रूप से रखा गया सामान सड़क पर भीड़भाड़ का कारण बनता है। इसके चलते न केवल राहगीरों को असुविधा होती है, बल्कि वाहनों के आवागमन में भी बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों के आगे किसी भी प्रकार का सामान न रखें ताकि सड़कों पर सुगम आवागमन बना रहे। उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।