Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
VIDEO : power supply on 12 feeders was disrupted for four hours Due to the 33 KV line being changed in Kaithal
{"_id":"6738624a24dc4530990eed17","slug":"video-power-supply-on-12-feeders-was-disrupted-for-four-hours-due-to-the-33-kv-line-being-changed-in-kaithal","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कैथल में बदली जा रही 33 केवी लाइन के चलते 12 फीडरों पर चार घंटे तक बिजली आपूर्ति रही बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कैथल में बदली जा रही 33 केवी लाइन के चलते 12 फीडरों पर चार घंटे तक बिजली आपूर्ति रही बाधित
कैथल में बदली जा रही 33 केवी लाइन के चलते शनिवार को 12 फीडरों पर करीब चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। शहर के 12 फीडरों के अधीन दो दर्जन से अधिक कॉलोनियों में बिजली की यह आपूर्ति बाधित रही। बता दें कि इस समय बलराज नगर से लेकर बालाजी कॉलोनी तक और प्यौदा रोड पर तार बदले जा रहे हैं।
बिजली निगम के अनुसार रेलवे क्रॉसिंग के पास केबल बॉक्स बदलने के कारण 33 केवी चौक बिजली घर की आपूर्ति बाधित की गई। इस दौरान आधे फीडरों पर सुबह आठ से साढ़े नौ बजे और कुछ फीडरों पर सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही।
यह रहे प्रभावित फीडर-
1. 11 केवी अंबाला रोड
2. 11 केवी सिटी दो
3. 11 केवी ढांड रोड
4. 11 केवी नहर कॉलोनी
5. 11 केवी लोक एंड निर्माण विभाग
6. 11 केवी जीटीबी कॉलोनी
7. 11 केवी अम्बाला रोड
8. 11 केवी ढांड रोड
9. 11 केवी लोक एंड निर्माण विभाग
10. 11 केवी जीटीबी कॉलोनी
11. 11 केवी सिटी दो
12. 11 केवी नहर कॉलोनी
यह रहे प्रभावित क्षेत्र
अंबाला रोड, चिरंजीव कॉलोनी, बिशनगढ़ गामड़ी, मिलन प्लेस के पास का क्षेत्र, डीएवी कॉलोनी, आरके पुरम, राधा स्वामी कॉलोनी, सेक्टर 21, पार्क रोड, कमेटी चौक, पुराना बस स्टैंड क्षेत्र, पुरानी सब्जी मंडी, मॉडल टाउन ढांड रोड, प्रोफेसर कॉलोनी, गोबिंद
कॉलोनी, गांधी नगर, कैनाल कॉलोनी, गुरु तेग बहादुर कॉलोनी, अशोका गार्डन कॉलोनी, शिव कॉलोनी, हिंद मार्केट, सुभाष
चंद्र बॉस मार्केट, अजय मार्केट, अमरगढ़ गामड़ी गली नंबर आठ से 11, गोबिंद कॉलोनी, नेहरू गार्डन कॉलोनी, पुराने बस स्टैंड के सामने, कमल कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, विष्णु मार्केट, एसबीआई रोड, अमरगढ़ गामड़ी गली नंबर एक से सात, बजरंग मार्केट, मॉडल टाउन अंबाला रोड, प्रोफेसर कॉलोनी, बी एंड आर रेस्ट हाउस के पास, विश्वकर्मा चौक, सुभाष नगर, नानकपुरी कॉलोनी, ओढा वाली गामड़ी, खुराना रोड, कर्मचारी कॉलोनी, आर के पुरम, कोठी गेट, माता गेट आदि कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति बंद की गई थी।
अधिकारी के अनुसार
शहर में बदली जा रही 33 केवी लाइन के चलते शहर के करीब 12 फीडरों पर बिजली आपूर्ति बंद की गई थी। बिजली आपूर्ति बंद करने की सूचना शहर के लोगों को एक दिन पहले ही दे दी गई थी। यह जो 33 केवी लाइन बदली जा रही है, यह शहर के लोगों की समस्या के समाधान के लिए की जा रही है। - संदीप टांक, एसडीओ, सब डिविजन नंबर एक, कैथल सिटी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।