{"_id":"673781522306785546061e62","slug":"video-karataka-paranaema-para-thakha-aasatha-va-parakasha-ka-sagama-shakha-thhavana-ka-bca-thapa-sa-jagamagae-ghata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कार्तिक पूर्णिमा पर दिखा आस्था व प्रकाश का संगम, शंख ध्वनि के बीच दीपों से जगमगाए घाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कार्तिक पूर्णिमा पर दिखा आस्था व प्रकाश का संगम, शंख ध्वनि के बीच दीपों से जगमगाए घाट
बाराबंकी में कार्तिक पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। कोई थाल में दीप जलाकर सरोवर के घाट तक पहुंचा तो कोई परिवार के साथ घाट पर ही दीप जलाने में तल्लीन दिखा। शाम ढली तो मृदंग, मंजीरा, शंख की ध्वनि पर आस्था व प्रकाश का संगम देखने को मिला।
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर विभिन्न धार्मिक स्थलों व मंदिरों में शुक्रवार शाम देव दीपावली की धूम रही। शहर के नागेश्वरनाथ तालाब, फतेहपुर में श्री शक्तिधाम महादेव तालाब, लोधेश्वर महादेवा, सुमेरगंज स्थित मां दुर्गा व काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी के साथ जयकारे लगाए।
फतेहपुर कस्बे के श्री शक्तिधाम महादेव तालाब पर सुबह से ही दीपोत्सव की तैयारी चल रही थी। आचार्य पं. अखिलेश चंद्र शास्त्री के सानिध्य में शाम को पूरा कस्बा यहां उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने तालाब के चारों ओर सवा लाख दीप जलाए।
शहर के नागेश्वरनाथ मंदिर तालाब परिसर में शुक्रवार दोपहर बाद से ही युवा-बच्चे महिलाएं जुट गए थे। कोई दीए लगा रहा था तो कोई उसमें तेल डाल रहा था। तो कोई फूलों से स्वास्तिक बना रहा था। यहां शाम को 7100 दीप जले तो जगमगाहट देख लोग फोटो व सेल्फी लेने से नहीं चुके।
रामसनेहीघाट के सुमेरगंज स्थित मां दुर्गा व काली माता मंदिर को फूलों से सजाया गया और शाम को 2100 दीप जलाए गए।
रामनगर क्षेत्र में स्थित पौराधिक तीर्थस्थल श्री लोधेश्वर महादेवा में देव दीपावली की धूम रही। मंदिर और शिव अभरण सरोवर पर श्रद्धालुओं ने दीप जलाए तो पूरा परिसर जगमगाने लगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।