Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Yamuna Nagar News
›
Agriculture and Farmers Welfare Minister Shyam Singh Rana flagged off the Run for Unity in Yamunanagar and administered the oath to the young generation
{"_id":"6904584703034dcdca0278e7","slug":"video-agriculture-and-farmers-welfare-minister-shyam-singh-rana-flagged-off-the-run-for-unity-in-yamunanagar-and-administered-the-oath-to-the-young-generation-2025-10-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"यमुनानगर में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने रन फॉर युनिटी को दिखाई हरी झंडी, युवा पीढ़ी को दिलाई शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यमुनानगर में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने रन फॉर युनिटी को दिखाई हरी झंडी, युवा पीढ़ी को दिलाई शपथ
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए युवा पीढ़ी को निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करने का संकल्प लेना होगा। इस संकल्प को पूरा करने के लिए देश की भावी पीढ़ी को अपने जीवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों को धारण करना होगा।
इन्हीं तमाम उद्देश्यों को लेकर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। पुलिस अधीक्षक व जगाधरी के एसडीएम ने मुख्यातिथि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने शुक्रवार को जिला स्तरीय रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम दशहरा ग्राउंड, मॉडल टाउन में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयन्ती पर आयोजित रन फॉर युनिटी कार्यक्रम में रन फॉर युनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में सैकड़ों खिलाडियों, युवाओं व महिलाओं ने भाग लिया और सैकड़ों प्रतिभागियों ने दशहरा ग्राउंड से होते हुए नेहरू पार्क, मेला सिंह चौक से प्यारा चौक से होते हुए, मधु चौक से होते हुए एसपी कोठी के सामने से वापिस दशहरा ग्राउंड में पहुंचे और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि आज पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। आजाद भारत के इतिहास में सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है, उनकी जयंती को देश भर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है।
लौह पुरुष पटेल जी का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद गांव में एक जमींदार परिवार में हुआ था। पटेल गांधीजी के शुरुआती राजनीतिक लेफ्टिनेंटों में से एक थे, जिन्होंने ब्रिटिश राज के खिलाफ खेड़ा, बोरदा और बारडोली के बीच अहिंसक सविनय अवज्ञा के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कृषि मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद वे भारत के पहले गृहमंत्री और उप प्रधानमंत्री बनाए गये। उन्होंने पाकिस्तान से पंजाब और दिल्ली आए विभाजन शरणार्थियों के लिए राहत प्रयासों के आयोजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और शांति बहाल के प्रयास भी किए। महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजाद भारत की 550 से ज्यादा रियासतों को एक सूत्र में पिरोने की अहम भूमिका निभाई।
जिसके कारण ही लौहपुरूष पटेल जी को भारतीय एकता के प्रतीक माने गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके योगदान को देखते हुए गुजरात राज्य के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के पास केवडिय़ा (अब एकता नगर) में सबसे बड़ी प्रतिमा का निर्माण करवाया है जिसको देखने के लिए देश, विदेश से लोग आते हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर जगह-जगह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता हैं। इस आयोजन से हमें भारत की एकता और अखंडता की महत्वपूर्ण सीख मिलती हैं। यह आयोजन हम सबको अपने देश की विविधता व एकता का महत्व समझाता हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।