{"_id":"683ec4204d276632ba075bfd","slug":"video-hamirpur-all-india-sainik-school-four-day-hockey-tournament-2025-group-a-begins-2025-06-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल चार दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट-2025 (ग्रुप- ए) का आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल चार दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट-2025 (ग्रुप- ए) का आगाज
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल चार दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट-2025 (ग्रुप- ए) का शुभारंभ चौगान मैदान सुजानपुर टिहरा में हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि कुटलैहड़ विधायक विवेक शर्मा रहे। सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा की प्राचार्या ग्रुप कैप्टन रचना जोशी, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल राजिंदर सिंह, उप-प्राचार्य कमांडर अक्षय साहू एवं स्कूल के अन्य स्टाफ सदस्यों ने मुख्य अतिथि का विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया। समारोह की शुरुआत विभिन्न प्रतिभागी स्कूलों की टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च-पास्ट एवं स्कूल बैंड की आकर्षक प्रस्तुति के साथ हुई। मुख्य अतिथि ने कहा कि सैनिक स्कूल हमारे देश के रक्षा बलों के लिए कैडेट्स को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा की एक गौरवशाली परंपरा रही है कि यह स्कूल नेशनल डिफेंस एकेडमी को बड़ी संख्या में कैडेट्स भेजता रहा है। खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ अनुशासन, एवं सच्ची खेल भावना जैसे मूल्य भी विकसित करते हैं। उद्घाटन समारोह के बाद पहले दिन चार मैच खेले गए। अंडर-17 लड़कों के वर्ग में सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा ने सैनिक स्कूल कुंजपुरा को 3-1 से पराजित किया। अंडर-15 लड़कों के वर्ग में सैनिक स्कूल कुंजपुरा ने वुड्स पार्क सैनिक स्कूल बणी, हमीरपुर को 1-0 से हराया। सैनिक स्कूल कपूरथला ने सैनिक स्कूल नगरोटा को 2-0 से पराजित किया तथा अंडर-17, लड़कियों के वर्ग में, सैनिक स्कूल नगरोटा और सैनिक स्कूल कुंजपुरा के बीच मुक़ाबला 0-0 से बराबरी पर रहा। सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा पहली बार अखिल भारतीय सैनिक स्कूल हॉकी टूर्नामेंट ग्रुप- ए की मेज़बानी कर रहा है। इसमें पांच सैनिक स्कूल भाग ले रहे हैं। इस वर्ष पहली दफा छात्राएं भी टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।