अगर आप जोधपुर रेल मंडल के किसी स्टेशन पर हैं और पिक थूक रहे हैं या कचरा फैला रहे हैं और इस गलतफहमी में है कि आपको कोई देख नहीं रहा तो सावधान हो जाइये, क्योंकि आप पर तीसरी आंख यानी सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है और कचरा फैलाने की सजा के रूप में आपसे 100 से 500 रुपये तक वसूले जा सकते हैं।
रेलवे ने स्वच्छता अभियान को गति देते हुए ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर शिकंजा कसा है। इसके तहत बीते एक माह में डेढ़ हजार से भी अधिक यात्रियों पर जुर्माना लगाकर एक बड़ा राजस्व प्राप्त किया है।
ये भी पढ़ें: Jaisalmer News: 11 दिन से लापता मासूम सूरज की लाश जंगल में मिली, हड्डियों के अवशेष देख दहल उठे परिजन
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के नेतृत्व में जोधपुर मंडल पर चलए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मई में विभिन्न ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर गंदगी फैलाने पर 1 हजार 621 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के बतौर 1 लाख 78 हजार 300 रुपए का राजस्व वसूला गया।
उन्होंने बताया कि ट्रेन अथवा रेल परिसर में गंदगी व कचरा फैलाने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा इस हेतु रेलवे प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी ऐसे यात्रियों की पहचान कर उनसे सौ से पांच सौ रुपए तक नियमानुसार जुर्माना वसूला जा रहा है।
उन्होंने बताया कि रेल परिसर और ट्रेनों में स्वच्छता के प्रति यात्रियों को विभिन्न माध्यमों से समय-समय पर जागरूक किया जाता है। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूला किया जाता है और इसके लिए टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यात्रियों से स्वच्छ्ता अभियान में रेलवे को सहयोग की अपील की है।