{"_id":"683dd4581814c9311d05bc05","slug":"video-kangra-the-annual-chhinj-fair-of-bhati-peer-raja-ka-talab-concluded-2025-06-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kangra: भाटी पीर राजा का तालाब का वार्षिक छिंज मेला संपन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra: भाटी पीर राजा का तालाब का वार्षिक छिंज मेला संपन्न
प्रदेश के प्रमुख दंगलों में शुमार भाटी पीर राजा का तालाब का वार्षिक छिंज मेला सोमवार रात दस बजे संपन्न हो गया। दंगल में पशु पालन व कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। इससे पहले छिंज का आकर्षण विशेष रूप से निकाली इसकी शोभा यात्रा रही। जिसमें लोगों ने नाच गाकर फूलों की बारिश करते हुए विशाल रथ पर रखी मूर्तियों के साथ शोभा यात्रा निकालकर क्षेत्र को रंगीन मय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दूर दराज के विभिन्न क्षेत्रों से आई भारी भीड़ को देखते हुए प्रबंधक कमेटी ने कस्बा राजा का तालाब में छ: स्थानों पर विशाल एलईडी स्क्रीन लगाकर दर्शकों को निराश नहीं होने दिया। अखाड़े में दर्शक दीर्घा में जगह कम पड़ने से भारी संख्या में पहुंचे दर्शकों ने स्क्रीन के आगे बैठकर दंगल की कुश्तियों का खूब आनंद उठाया। वहीं लाइव प्रसारण में देश विदेश के हजारों लोगों ने कुश्ती का आनंद लिया। इस दौरान दोपहर दो बजे प्रबंधक कमेटी ने अखाड़े में प्रवेश करके कुश्तियों का आगाज किया। छिंज मेले में इराक, ईरान, जार्जिया के विदेशी पहलवान व देश के विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, हिमाचल के कई नामी गिरामी अखाड़ों के पहलवानों ने अपनी कुश्ती के जौहर दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मिर्जा इरान, कनवा गुज्जर पंजाब, सिकंदर शेख, दादा शेलके व शिवा महाराष्ट्र, भूपिंदर अजनाला, उमेश मथुरा यूपी, छोटा सुदाम होशियारपुर, शेरा बाबा फलाई, रवि बहरा , अजय बॉर्न, छोटा सुदाम की कुश्तियां दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बिन्दु रहीं।पहलवानों की कुश्तियों पर प्रबंधक कमेटी ने लाखों रुपयों की बारिश की।इस दौरान दंगल में सागर पठानियां, राजिंदर शर्मा, नरदेव ने रैफरी की भूमिका में बेहतरीन भूमिका निभाई। चार बड़ी झंडियों में 2 लाख 91 हजार रुपए की पहली झंडी में सिकंदर शेख महाराष्ट्र ने भोला बारन को हराकर मल्ल सम्राट के रूप में धाक जमाई, 2 लाख 51 हजार की दूसरी झंडी में भूपिंदर अजनाला और उमेश मथुरा के बीच मुकाबला बराबर रहा, 2 लाख 1 हजार की तीसरी झंडी में मिर्जा ईरान ने रवि बेहरा को मात देकर अपनी बादशाहत कायम की व 1 लाख 1 हजार रुपए की चौथी झंडी में शेरा बाबा फलाई ने पुष्पिंदर पहलवान को हराया। इस दौरान कई अन्य बेहतरीन कुश्तियों का हजारों लोगों ने खूब आनंद लिया ।इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी प्रधान पुनीत टिंकू, चेयपर्सन रामनाथ शर्मा, शिवदेव शिवू, पवन राणा, मंगू पहलवान, भानू प्रताप सिंह, प्रवीण टिंकू, विकास बंटी, अमन महाजन, विकास मनू, मिंटू, परमिंदर चंकी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।