जिले के बालेसर कस्बे में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चार अज्ञात महिलाएं दुकानदार को बातों में उलझाकर करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य के चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गईं। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।
दुकानदार शेखर सोनी पुत्र कैलाशचंद्र सोनी ने बताया कि उसकी दुकान पुराना पुलिस थाना सड़क गली में स्थित है। सोमवार को सुबह करीब 11:28 बजे चार महिलाएं दुकान में घूंघट किए हुए आईं और दुकान के स्टाफ से पायल दिखाने की बात कही। चारों महिलाएं एक साथ बोल रही थीं, जिससे स्टाफ भ्रमित हो गया और पहचान कर पाना मुश्किल हो गया।
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: छह महीने से अटकी 1400 से ज्यादा कर्मचारियों की पेंशन, विवि के गेट पर प्रदर्शन कर ताला लगाया
महिलाओं के बार-बार कहने पर स्टाफ ने चांदी के डिब्बे निकालकर उनके सामने रख दिए। इसी दौरान एक महिला स्टाफ को बातों में उलझाती रही, जबकि अन्य दो महिलाओं ने मौका पाकर करीब 150 तोला चांदी के जेवरात चुपचाप अपने कपड़ों में छिपा लिए। इसके बाद सभी महिलाएं तेजी से दुकान से बाहर निकल गईं। कुछ समय बाद जब स्टाफ ने सामान को गिना, तो कई चांदी के आइटम गायब मिले। शक होने पर तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, जिसमें चारों महिलाएं चोरी करते हुए साफ नजर आईं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी जोधपुर शहरी क्षेत्र में ऐसी महिला चोर गैंग की सक्रियता देखी गई थी, जिनमें से कुछ को गिरफ्तार भी किया गया था। अब यह गैंग ग्रामीण इलाकों में भी सक्रिय हो चुकी है, जो दुकानदारों के लिए चिंता का विषय बन गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और संदिग्ध महिलाओं की तलाश तेज कर दी है।