{"_id":"683d2bc2c2581ef4660fb1ff","slug":"video-itbp-62nd-foundation-day-was-celebrated-with-great-enthusiasm-in-bareilly-2025-06-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"बरेली में हर्षोल्लास से मनाया गया आईटीबीपी का 62वां स्थापना दिवस, परेड में दिखा हिमवीरों का जोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरेली में हर्षोल्लास से मनाया गया आईटीबीपी का 62वां स्थापना दिवस, परेड में दिखा हिमवीरों का जोश
बरेली में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) तृतीय वाहिनी का 62वां स्थापना दिवस बुखारा कैंप में हर्षोल्लास से मनाया गया। हिमवीरों ने भव्य परेड से सेनानी को सलामी दी। देशभक्ति की धुन से परिसर गूंजता रहा। खेल प्रतियोगिताओं का बच्चों और महिलाओं ने हिस्सा लिया। उप सेनानी किशन चंद ने परेड की कमान संभाली। सेनानी पवन सिंह ने परेड की सलामी ली और स्थापना दिवस की जानकारी साझा की। बताया कि तृतीय वाहिनी की स्थापना एक जून 1963 को हुई थी। स्थापना से लेकर अब तक हिमवीरों द्वारा किए कार्यों, आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी, श्री अमरनाथ यात्रा, श्री कैलाश मानसरोवर यात्रा सुरक्षा ड्यूटी आदि के बारे में बताया। परेड के बाद कई प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें रस्साकसी, बोरी दौड़, सुई धागा दौड़, बच्चों के लिए जलेबी दौड़ शामिल रहीं। हिमवीर परिवार ने म्यूजिकल चेयर में प्रतिभाग किया। यहां द्वितीय कमान जीडी रमेश कुमार शर्मा, द्वितीय कमान वैट डाॅ. मोहित वर्मा, उप सेनानी जीडी गोपी चंद के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।