सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Survey on four routes for operation of city buses buses will be available every 15-20 minutes in Bareilly

Bareilly News: सिटी बसों के संचालन के लिए चार रूटों पर सर्वे, हर 15-20 मिनट में मिलेगी बस; जानें किराया

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 13 Nov 2025 11:57 AM IST
सार

बरेली में ई-बसों को देहात के रूटों से हटाकर शहरी सीमा में संचालित करने के लिए सर्वे लगभग पूरा हो गया है। शहर के रूटों पर इनके संचालन की कवायद शुरू हो गई। इससे शहरवासियों को खासी राहत मिलेगी। 

विज्ञापन
Survey on four routes for operation of city buses buses will be available every 15-20 minutes in Bareilly
स्वाले नगर स्थित चार्जिंग स्टैंड पर खड़ी सिटी बसें। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में सिटी बस सर्विसेज के तहत संचालित हो रहीं 25 ई-बसों को देहात के रूटों से हटाकर शहरी सीमा में संचालित करने के लिए सर्वे लगभग पूरा हो गया है। अब स्टॉपेज तय करने पर माथापच्ची की जा रही है। अधिकारियों की कोशिश है कि ऐसे स्टॉपेज तय किए जाएं ताकि बसों के लिए पर्याप्त यात्री मिलें और घाटा न हो।

Trending Videos


शहरी सीमा में घाटा होने के कारण ही इन बसों का संचालन बरेली-फरीदपुर, बरेली-मनौना धाम, बरेली-शेरगढ़ और बरेली-शीशगढ़ के बीच शुरू किया गया था। बाद में फरीदपुर रूट पर टोल प्लाजा शुरू होने पर यहां संचालन बंद कर दिया गया। पिछले सप्ताह निदेशक नगरीय परिवहन सेवा ने पत्र भेजकर सिटी बसों का संचालन देहात के स्थान पर शहरी सीमा में करने का आदेश दिया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


चार रूटों पर किया गया सर्वे
इसके बाद से ही स्थानीय स्तर पर अधिकारियों ने इसके लिए कवायद शुरू की। सिटी बस सेवा के स्वाले नगर स्थित स्टैंड से ऐसे रूटों की तलाश की जा रही है जहां बसों के लिए भरपूर सवारियां मिलें। चार रूटों पर सर्वे भी किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि चार रूटों पर किराया 11 से 38 रुपये तक हो सकता है। सिटी बस सर्विसेज के निदेशक दीपक चौधरी ने बताया कि कुछ रूटों पर स्टॉपेज तय होने बाकी हैं। अगले सप्ताह तक बसों का संचालन शहरी सीमा में शुरू करने की दिशा में काम किया जा रहा है। 

इन रूटों पर किया गया सर्वेक्षण
  • स्वाले नगर से बरेली जंक्शन वाया किला, चौपुला, कचहरी रूट पर चार बसों का संचालन किया जाएगा। सुबह छह से शाम सवा सात बजे तक प्रत्येक 15 मिनट पर बस मिलेगी। अधिकतम किराया 22 और न्यूनतम 11 रुपये निर्धारित।
  • स्वाले नगर से सेटेलाइट बस स्टेशन वाया डेलापीर, धर्मकांटा, प्रेमनगर, विकास भवन रूट पर छह बसों का संचालन किया जाएगा। सुबह छह से शाम सवा सात बजे तक प्रत्येक 20 मिनट में बस सेवा। अधिकतम किराया 27 और न्यूनतम 11 रुपये निर्धारित।
  • स्वाले नगर से सेटेलाइट बस स्टैंड वाया किला, चौपुला, गांधी उद्यान रूट पर चार बसों का संचालन किया जाएगा। सुबह सवा छह से शाम सात बजे तक प्रत्येक 15 मिनट पर बस मिलेगी। अधिकतम किराया 22 और न्यूनतम 11 रुपये निर्धारित।
  • स्वाले नगर से रेलवे जंक्शन वाया डेलापीर, फनसिटी, सेटेलाइट, श्यामगंज, बरेली कॉलेज रूट पर 10 बसों का संचालन किया जाएगा। सुबह छह से शाम सात बजे तक प्रत्येक 20 मिनट पर बस मिलेगी। अधिकतम किराया 38 और न्यूनतम 11 रुपये निर्धारित।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed